Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन कूट दिए 25 करोड़, धुरंधर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? सनी देओल का चला जादू

बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन कूट दिए 25 करोड़, धुरंधर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? सनी देओल का चला जादू

फिल्म बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपयों की संभावित ओपनिंग की है। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 23, 2026 10:55 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 10:55 pm IST
Border 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VARUNDHAWAN बॉर्डर 2

1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर की सीक्वल बॉर्डर 2 आज रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 17.5 करोड़ रुपये रही और इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार शाम 7 बजे तक इसने पहले दिन 17.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अर्ली एस्टिमेट के आंकड़ों की मानें तो बॉर्डर 2 फिल्म ने पहले दिन ने 25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की संभावना है और सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी से कलेक्शन में और तेजी आने की उम्मीद है। धुरंधर की सफलता के बाद यह पहली बड़ी हिंदी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

धुरंधर से कम रही फिल्म की ओपनिंग

Sacnilk के अनुसार बॉर्डर 2 ने पहले दिन लगभग 6,000 शो में 22.90 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की। दिलचस्प बात यह है कि धुरंधर की रिलीज के दौरान भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला, जिसने देशभर में 6,141 शो के साथ 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और मजबूत माउथ पब्लिसिटी के चलते लगातार वृद्धि दर्ज की। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है। हालांकि, सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म गदर 2 रही है, जिसने भारत में 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी - जो बॉर्डर 2 की अनुमानित ओपनिंग कमाई से कहीं अधिक है।

धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी बॉर्डर 2?

इससे पहले बीते 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। हालांकि धुरंधर की शुरुआत भी इसी तरह की हुई थी। लेकिन फिल्म ने रिलीज के बाद कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार बढ़त दिखाई थी। अब तक धुरंधर 1100 करोड़ रुपयों के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब देखना होगा कि क्या बॉर्डर 2 भी धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है या नहीं। शुरुआती तौर पर देखा जाए तो बॉर्डर 2 ने अच्छी खबर दी है।

ये भी पढ़ें- बेटे की फिल्म रिलीज पर भावुक हुए सुनील शेट्टी, शेयर किया पोस्ट, बॉर्डर 2 में निभाया नेवी ऑफिसर का रोल

दिखने में स्वीट और स्वामी टाइप के लेकिन रोल मिल रहे विलेन टाइप के, बिग बॉस से निकलते ही बदली कंपोजर की जिंदगी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement