Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की सुरक्षा में बड़ी सेंध, संदिग्ध महिला गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की सुरक्षा में बड़ी सेंध, संदिग्ध महिला गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने एक महिला को विदेशी दूतावास की नंबर प्लेट लगी कार सहित गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला...

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 23, 2026 06:34 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 06:34 pm IST
दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध महिला गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध महिला गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले एक फर्जी नंबर प्लेट वाली कार से घूम रही महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला विदेशी दूतावास की नंबर प्लेट लगी कार से लगातार एंबेसी एरिया में घूम रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाई गई और वसंत विहार इलाके में निगरानी शुरू की गई। करीब 3:10 बजे वसंत विहार के बी-5 गली में संदिग्ध इनोवा कार खड़ी मिली। कुछ देर बाद एक करीब 45 साल की महिला कार के पास आई और जैसे ही वह गाड़ी स्टार्ट करने वाली थी, पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

शुरुआत में महिला ने खुद को एक विदेशी एंबेसी की प्रतिनिधि बताया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी। उसने बताया कि उसने नवंबर 2024 में एक विदेशी एंबेसी से यह कार खरीदी थी, लेकिन अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। एंबेसी ने इस मामले में थाना चाणक्यपुरी में शिकायत भी दी थी। पुलिस से बचने और एंबेसी इलाकों में बिना रोक-टोक घूमने के लिए उसने एंबेसी जैसी दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट बनवा ली। कार से दो और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला
पुलिस का कहना है कि महिला खुद को एंबेसी से जुड़ा बताकर सरकारी एजेंसियों को गुमराह कर रही थी। गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह हाई-सिक्योरिटी इलाकों में उसकी आवाजाही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है.

कौन है आरोपी महिला, क्या क्या हुआ है बरामद
आरोपी महिला असम की रहने वाली है और गुवाहाटी में रहती है। वह खुद को एक राजनीतिक पार्टी की ऑल इंडिया सेक्रेटरी बताती है। उसका दावा है कि वह 2023-24 में एक विदेशी एंबेसी में कंसल्टेंट रह चुकी है और उसे डेढ़ लाख रुपये महीना मिलता था। इसके अलावा वह मेघालय की एक यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों, खासकर अफ्रीकी देशों के छात्रों के लिए कंसल्टेंसी का काम कर रही थी।

फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार,दो और फर्जी नंबर प्लेट,मोबाइल फोन, कार से जुड़े बिक्री दस्तावेज।फिलहाल महिला को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मोबाइल फोन और उसके संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है और जरूरत पड़ी तो और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement