Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं Taapsee Pannu, कोर्ट में करेंगी जिरह, Assi में लड़ेंगी इंसाफ की लड़ाई

2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं Taapsee Pannu, कोर्ट में करेंगी जिरह, Assi में लड़ेंगी इंसाफ की लड़ाई

साल 2024 में तापसी आखिरी बार 'खेल खेल में' में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं, अब लगभग दो साल के बाद वो फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म अस्सी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 23, 2026 05:07 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 05:07 pm IST
assi- India TV Hindi
Image Source : PRESS KIT अस्सी।

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘खेल खेल में’ के बाद अब तापसी पन्नू एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। करीब दो साल के लंबे अंतराल के बाद एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘अस्सी (Assi)’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक सामने आते ही इसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है और तापसी का दमदार अवतार चर्चा का विषय बन गया है। भले ही तापसी पन्नू पिछले दो सालों से बड़े पर्दे से दूर रही हों, लेकिन इस दौरान वह पर्दे के पीछे लगातार अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहीं। अब उनकी अगली फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ‘अस्सी’ में तापसी एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जो इंसाफ के लिए मजबूती से अपनी आवाज उठाता है। फिल्म का विषय गंभीर, संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों से जुड़ा हुआ नजर आता है।

मोशन पोस्टर ने बढ़ाया उत्साह

23 जनवरी 2026 को फिल्म ‘अस्सी’ की पहली झलक एक मोशन पोस्टर के रूप में रिलीज की गई। यह मोशन पोस्टर फिल्म की कहानी की झलक देने के साथ-साथ उसके टोन को भी साफ तौर पर दर्शाता है। पोस्टर में तापसी पन्नू का लुक बेहद इंटेंस दिखाई देता है। उनके चेहरे पर खून के छींटे हैं, आंखों में डर और हैरानगी साफ झलक रही है, जो कहानी की गंभीरता को दर्शाता है। मोशन पोस्टर में एक और चौंकाने वाला दृश्य भी दिखाया गया है, जहां स्कूल का बैग लिए एक बच्ची भागती नजर आती है और उसके पीछे तीन आदमी उसका पीछा कर रहे हैं। इसी के साथ फिल्म का टाइटल ‘अस्सी’ सामने आता है और टैगलाइन लिखी है, 'उस रात वो घर नहीं पहुंची।' यह लाइन ही फिल्म की कहानी की गहराई और दर्द को बयां कर देती है।

कोर्ट रूम ड्रामा में दिखेंगी तापसी

मोशन पोस्टर शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत समय हो गया है। जब से हमने इसे नॉर्मल कर दिया है। कोर्ट में मिलते हैं। मेरा मतलब है थिएटर में।' इस कैप्शन से साफ संकेत मिलता है कि ‘अस्सी’ एक कोर्ट रूम ड्रामा होगी, जिसमें तापसी संभवतः एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की झलक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बच्ची को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती हुई दिखाई देंगी।

दमदार स्टारकास्ट और रिलीज डेट

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही ‘अस्सी’ में तापसी पन्नू के साथ कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की स्टारकास्ट में कानि कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा पाहवा जैसे नाम शामिल हैं, जो फिल्म की गंभीरता और मजबूती को और बढ़ाते हैं। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ से होगा, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तापसी पन्नू की ‘अस्सी’ दर्शकों पर कितना गहरा असर छोड़ पाती है।

ये भी पढ़ें: एक्टर की बेटी फुटबॉलर से बनी हीरोइन, 13 की उम्र में हुई थी किडनैप, इस फिल्म से करेगी लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम

Border 2 Movie Release Live Updates: सनी की फिल्म में धर्मेंद्र का अंश, अलग अंदाज में पापा को दिया ट्रिब्यूट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement