Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. हिना खान ने अपनी कमाई को लेकर कही ये बात, बताया 'नागिन' या 'कसौटी' से नहीं, इस शो ने बनाया अमीर

हिना खान ने अपनी कमाई को लेकर कही ये बात, बताया 'नागिन' या 'कसौटी' से नहीं, इस शो ने बनाया अमीर

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Jan 22, 2026 11:26 am IST, Updated : Jan 22, 2026 11:26 am IST
  • हिना खान न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग, बल्कि लुक को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने कई टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों और सीरीज के लिए भी काम किया है। हिना खान, जो भारतीय टेलीविजन के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को न सिर्फ उन्हें घर-घर में मशहूर बनाने का श्रेय दिया है, बल्कि उनकी फाइनेंशियल सक्सेस की नींव रखने का भी श्रेय दिया। अब एक्ट्रेस अपनी कमाई की वजह से चर्चा में बनी हुई है।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    हिना खान न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग, बल्कि लुक को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने कई टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों और सीरीज के लिए भी काम किया है। हिना खान, जो भारतीय टेलीविजन के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को न सिर्फ उन्हें घर-घर में मशहूर बनाने का श्रेय दिया है, बल्कि उनकी फाइनेंशियल सक्सेस की नींव रखने का भी श्रेय दिया। अब एक्ट्रेस अपनी कमाई की वजह से चर्चा में बनी हुई है।
  • हिना खान, जिसने राजन शाही के लंबे समय तक चलने वाले शो से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने बताया कि यह डेली सोप आज तक उनका सबसे ज्यादा कमाई वाला प्रोजेक्ट रहा है। एल्विश यादव के साथ बातचीत में हिना से एक सीधा सवाल पूछा गया। राजन शाही, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' प्रोड्यूस किया और एकता कपूर, जिन्होंने 'नागिन' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो ने उन्हें कैसे सपोर्ट किया। इन दोनों में से कौन सा शो उनके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    हिना खान, जिसने राजन शाही के लंबे समय तक चलने वाले शो से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने बताया कि यह डेली सोप आज तक उनका सबसे ज्यादा कमाई वाला प्रोजेक्ट रहा है। एल्विश यादव के साथ बातचीत में हिना से एक सीधा सवाल पूछा गया। राजन शाही, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' प्रोड्यूस किया और एकता कपूर, जिन्होंने 'नागिन' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो ने उन्हें कैसे सपोर्ट किया। इन दोनों में से कौन सा शो उनके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ।
  • हिना खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी ज्यादातर कमाई कहां से हुई। अपनी बात समझाते हुए हिना ने कहा, 'नागिन मैंने कम समय के लिए किया, मैंने एकता के साथ कसौटी जिंदगी की, जिसमें 6-7 महीने के लिए कोमोलिका बनी थी। लेकिन अगर आप पैसे की बात करें तो निश्चित रूप से ये रिश्ता क्या कहलाता है।' उन्होंने बताया कि हालांकि एकता कपूर के शो के साथ उनके काम असरदार थे, लेकिन वे तुलनात्मक रूप से कम समय के लिए थे।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    हिना खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी ज्यादातर कमाई कहां से हुई। अपनी बात समझाते हुए हिना ने कहा, 'नागिन मैंने कम समय के लिए किया, मैंने एकता के साथ कसौटी जिंदगी की, जिसमें 6-7 महीने के लिए कोमोलिका बनी थी। लेकिन अगर आप पैसे की बात करें तो निश्चित रूप से ये रिश्ता क्या कहलाता है।' उन्होंने बताया कि हालांकि एकता कपूर के शो के साथ उनके काम असरदार थे, लेकिन वे तुलनात्मक रूप से कम समय के लिए थे।
  • एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी आठ साल लंबी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने यह 8 साल तक किया तो मेरी जितनी भी संपत्ति है, वह ज्यादातर ये रिश्ता क्या कहलाता है से ही आई है। उसके बाद भी मैंने काम किया, लेकिन YRKKH ने एक बड़ा रोल निभाया।' यह बयान फैंस को पसंद आया। बता दें कि हिना को अक्षरा सिंघानिया के अपने आइकॉनिक किरदार के लिए जाना जाता है।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी आठ साल लंबी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने यह 8 साल तक किया तो मेरी जितनी भी संपत्ति है, वह ज्यादातर ये रिश्ता क्या कहलाता है से ही आई है। उसके बाद भी मैंने काम किया, लेकिन YRKKH ने एक बड़ा रोल निभाया।' यह बयान फैंस को पसंद आया। बता दें कि हिना को अक्षरा सिंघानिया के अपने आइकॉनिक किरदार के लिए जाना जाता है।
  • हिना की ईमानदारी ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया और कई लोगों ने इस बात की तारीफ की कि कैसे टेलीविजन पर लगातार काम करने के बाद हर शानदार एक्टर को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिल सकती है। हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं, जो उनके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लॉन्चपैड बना। शो छोड़ने के बाद, उन्होंने रियलिटी टेलीविजन के जरिए खुद को सफलतापूर्वक रीइन्वेंट किया और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 11' में फर्स्ट रनर-अप बनीं।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    हिना की ईमानदारी ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया और कई लोगों ने इस बात की तारीफ की कि कैसे टेलीविजन पर लगातार काम करने के बाद हर शानदार एक्टर को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिल सकती है। हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं, जो उनके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लॉन्चपैड बना। शो छोड़ने के बाद, उन्होंने रियलिटी टेलीविजन के जरिए खुद को सफलतापूर्वक रीइन्वेंट किया और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 11' में फर्स्ट रनर-अप बनीं।
  • 2018 में वह 'कसौटी जिंदगी की' के साथ डेली सोप में वापस आईं, जहां उन्होंने कोमोलिका का आइकॉनिक नेगेटिव रोल निभाया। उनके बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस को खूब तारीफ मिली। टेलीविजन के अलावा हिना ने 'शिंदा शिंदा नो पापा', 'हैक्ड' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 'गृह लक्ष्मी' और 'नामाकूल' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं। हाल ही में, वह अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखीं। यह शो नवंबर 2025 में खत्म हुआ, जिसके रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला विनर बने।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    2018 में वह 'कसौटी जिंदगी की' के साथ डेली सोप में वापस आईं, जहां उन्होंने कोमोलिका का आइकॉनिक नेगेटिव रोल निभाया। उनके बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस को खूब तारीफ मिली। टेलीविजन के अलावा हिना ने 'शिंदा शिंदा नो पापा', 'हैक्ड' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 'गृह लक्ष्मी' और 'नामाकूल' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं। हाल ही में, वह अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखीं। यह शो नवंबर 2025 में खत्म हुआ, जिसके रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला विनर बने।
  • हिना खान ने इसी दौरान यह भी बताया कि कैंसर के दौरान उनका सबसे ज्यादा साथ उनके पति रॉकी ने दिया है। दोनों लोगों के बीच अपनी खूबसूरत बॉन्ड को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 13 साल तक डेट करने के बाद 4 जून, 2025 को शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था।
    Image Source : Instagram/@realhinakhan
    हिना खान ने इसी दौरान यह भी बताया कि कैंसर के दौरान उनका सबसे ज्यादा साथ उनके पति रॉकी ने दिया है। दोनों लोगों के बीच अपनी खूबसूरत बॉन्ड को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 13 साल तक डेट करने के बाद 4 जून, 2025 को शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था।