रोम: स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने वो टैरिफ रद्द करने की घोषणा की जिसे उन्होंने फ्रांस, डेनमार्क और जर्मनी समेत यूरोप के तमाम देशों पर लगाने की घोषणा की थी। इसका यूरोप के नेता अब स्वागत कर रहे हैं। इसको लेकर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का रिएक्शन भी आया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
टैरिफ हटाना है अच्छा कदम- मेलोनी
जॉर्जिया मेलोनी ने पोस्ट किया, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से कुछ यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ को रद्द करने के ऐलान का स्वागत करती हूं। जैसा कि इटली हमेशा से मानता आया है, सहयोगी देशों के बीच संवाद को बढ़ावा देना जरूरी है।'

मेलोनी ने संवाद पर दिया जोर
जान लें कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पहले भी ट्रंप और अन्य NATO सहयोगियों के साथ संवाद की जरूरत पर जोर दे चुकी हैं। अपनी जापान यात्रा के दौरान, मेलोनी ने ग्रीनलैंड के मुद्दे को ट्रंप के साथ बातचीत से सुलझाने पर जोर दिया था।
ट्रंप ने क्यों लगाया था 10% टैरिफ?
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे उनके NATO सहयोगियों में खलबली मच गई थी। ये टैरिफ 1 फरवरी से लागू ही होने थे कि उससे पहले ही NATO के सेक्रेटरी जनरल Mark Rutte से बातचीत के बाद ट्रंप ने टैरिफ हटाने का ऐलान कर दिया।
ट्रंप को मिला NATO के सेक्रेटरी जनरल का साथ
ट्रंप ने कुछ यूरोपीय देशों पर इसलिए टैरिफ लगाया था क्योंकि वे ग्रीनलैंड के मुद्दे पर उनके साथ सार्थक बातचीत नहीं कर रहे थे। हालांकि, अब जब NATO के सेक्रेटरी जनरल Mark Rutte, ट्रंप से मुलाकात के बाद साफ कह चुके हैं कि ट्रंप का रुख ग्रीनलैंड को लेकर सही है तो ट्रंप भी खुश हैं और उन्होंने टैरिफ हटाने का फैसला कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
Donald Trump ने PM मोदी को बेहतरीन नेता बताया, जानें पुतिन और जेलेंस्की के लिए क्या कहा?