Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. पनीर नवाबी करी रेसिपी, पहले नहीं खाई होगी इतनी क्रीमी और टेस्टी सब्जी, नोट कर लें बनाने का तरीका

पनीर नवाबी करी रेसिपी, पहले नहीं खाई होगी इतनी क्रीमी और टेस्टी सब्जी, नोट कर लें बनाने का तरीका

Paneer Nawabi Curry Recipe: खाने में क्रीमी स्वाद पसंद है तो एक बार पनीर नवाबी करी जरूर ट्राई करें। ये हैदराबाद की फेमस डिश है, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। फटाफट नोट कर लें पनीर नवाबी रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 22, 2026 08:18 am IST, Updated : Jan 22, 2026 08:18 am IST
पनीर नवाबी रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पनीर नवाबी रेसिपी

पनीर का स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आता है। घर में मेहमान आने वाले हों तो पनीर बनता है, कुछ स्पेशल खाने का मन हो तो पनीर बनता है। पनीर की सब्जी में कई ऑप्शन हैं जैस- कड़ाही पनीर, मटर पनीर, पनीर दो प्याजा, पनीर लबाबदार, शाही पनीर। ये सारी सब्जियां अच्छे मसालों के साथ तैयार की जाती हैं। अगर आपको पनीर का थोड़ा क्रीमी स्वाद पसंद है तो पनीर नवाबी करी बनाकर खा सकते हैं। पनीर नवाबी करी में क्रीम, ड्राई फ्रूट्स, दही और कुछ ऐसे मसाले मिलाए जाते हैं, जिससे इसका कलर सफेद आता है। अगर आपको भी पनीर नवाबी करी बनाना है तो फटाफट से ये रेसिपी नोट कर लें।

पनीर नवाबी करी रेसिपी (Paneer Nawabi Curry Recipe)

पहला स्टेप- सबसे पहले 1 पैन में 1 बड़ा प्याज कटा हुआ, 2 हरी मिर्च कटी हुई, 5-6 कली लहसुन और 1 इंच अदरक का टुकड़ा डाल दें। अब इसमें 6-7 बादाम छिले हुए, 10-12 काजू और 1 चम्मच खसखस मिला दें। थोड़ा पानी डालें और इसे ढककर पका लें। अब इसे ठंडा होने पर मिक्सी में बारीक पीसकर पेस्ट बना लें।

दूसरा स्टेप- पैन में 4 चम्मच देसी घी लें और उसमें खड़े मसाले जैसे 1 तेज पत्ता, 1 बड़ी इलायची, 2 हरी इलायची, 3-4 लौंग डाल दें। अब इसमें आधा चम्मच जीरा और पिसा हुआ पेस्ट डालकर चलाएं। इसमें 3-4 चम्मच थोड़ा हुआ दही डालकर थोड़ी देर तक मसाले को बन लें। 

तीसरा स्टेप- जब मसाला हल्का घी छोड़ने लगे तो इसमें आपको आधा कप दूध, थोड़ा दूध में भिगोया हुआ केसर और ताजा क्रीम डाल दें। अब इसमें काली मिर्च या सफेद मिर्च का पाउडर डाल दें। कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर लें। अब इसमें हल्का फ्राई किया हुआ पनीर और नमक डाल दें।

सर्व करने के लिए पनीर नवाबी बनकर तैयार है। आप इसमें थोड़ा बारीक कटा हरा धनिया भी ऊपर से डाल सकते हैं। पनीर नवाबी को रोटी, पराठा या नान के साथ खाएं। इसका स्वाद आपको नॉर्मल पनीर से काफी अलग लगेगा। ये पनीर बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा।  

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement