गुजरात के तटवर्ती इलाकों में अचानक से समंदर के पानी में रहस्यमयी उबाल उठा जो चिंता का विषय बन गया है। समुद्र में उतरे मछुआरों ने इन खौफनाक बुलबुलों और तेज लहरों की तस्वीरें ली हैं और उसके वीडियो रिकॉर्ड किए हैं, जिसमें दिख रहा है कि समंदर का पानी किसी विशाल चूल्हे पर रखे बर्तन की तरह तेजी से खौल रहा है। इस रहस्यमयी घटना का पता चलते ही महाराष्ट्र के पालघर से लेकर गुजरात तक आपदा प्रबंधन विभागों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है।
इस रहस्यमयी घटना से अधिकारियों को डर है कि समंदर के नीचे किसी बड़ी पाइपलाइन में रिसाव हो सकता है या यह किसी अज्ञात भूगर्भीय हलचल या जहरीली गैस के रिसाव का संकेत भी हो सकता है।आपदा प्रबंधन विभाग ने मछुआरों कोसमुद्र के उस इलाके से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है और विशेषज्ञों की एक विशेष टीम इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।
पालघर जिला आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने समुद्र के इस तरह से खौलते पानी की घटना को अत्यंत गंभीर और असामान्य बताया है। मछुआरों ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया है उसमें पानी का एक विशाल हिस्सा लगातार उबलता हुआ दिखाई दे रहा है। समुद्र की सतह पर इस तरह की हलचल कभी नहीं देखी जाती है। यह एक अजीबोगरीब घटना से जिसने चिंता उत्पन्न कर दी है।
इसके पीछे तीन मुख्य कारण बताए जा रहे हैं
- समंदर की तलहटी में मौजूद किसी बड़ी गैस पाइपलाइन में भारी लीकेज हो सकता है।
- पानी के नीचे होने वाली कोई बड़ी भूगर्भीय हलचल या भूकंपीय गतिविधि भी हो सकती है।
- या, समंदर के भीतर से प्राकृतिक गैसों का रिसाव अचानक शुरू हो गया हो.
बता दें कि जहां की ये घटना है उस क्षेत्र में कई औद्योगिक पाइपलाइनें और संचार केबल बिछी हुई हैं और यदि यह किसी पाइपलाइन का रिसाव है तो यह समुद्री पर्यावरण के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। एहतियातन जहाजों को भी उस रास्ते से गुजरते समय बहुत सावधानी बरतने को कहा गया है।