Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. लॉन्ग वीकेंड पर जरूर देखने जाएं बर्फ से ढके पहाड़, इस बेहद खूबसूरत जगह को कहा जाता है 'धरती का स्वर्ग'

लॉन्ग वीकेंड पर जरूर देखने जाएं बर्फ से ढके पहाड़, इस बेहद खूबसूरत जगह को कहा जाता है 'धरती का स्वर्ग'

Heaven on Earth: क्या आप जानते हैं कि भारत में स्थित किस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है? इस बार लॉन्ग वीकेंड पर आपको भी इस जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 21, 2026 09:47 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 09:47 pm IST
धरती का स्वर्ग- India TV Hindi
Image Source : GULMARG_KASHMIR/INSTA धरती का स्वर्ग

अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है, तो यकीनन आप जनवरी में आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने जाने के लिए बेताब हो रहे होंगे। भागदौड़ भरी इस जिंदगी से ब्रेक लेकर आप जम्मू-कश्मीर में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं। यकीन मानिए आप इस जगह को एक्सप्लोर करने के फैसले को जिंदगी भर याद रखेंगे। यहां पर महसूस होने वाली वाइब ही कुछ अलग है। आइए इस हिल स्टेशन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

धरती का स्वर्ग- आप इस हिल स्टेशन की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस जगह को धरती के स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है। हम जिस हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं, वो गुलमर्ग है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो यकीन मानिए ये हिल स्टेशन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलमर्ग को एक्सप्लोर करने के लिए दिसंबर से फरवरी के बीच का समय यानी सर्दियों के मौसम को अच्छा माना जाता है।

बेहद खूबसूरत है गुलमर्ग- गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है? इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढकी चोटियां, हरे-भरे घास के मैदान और शांत वातावरण, यानी एक ही जगह पर इतना अच्छा अनुभव मिलता है कि यहां पर आने वाले टूरिस्ट्स इस जगह को स्वर्ग के साथ कंपेयर करने लगते हैं। अगर आप गुलमर्ग जाने का प्लान बना रहे हैं, तो खूबसूरत गोल्फ कोर्स, स्कीइंग और गोंडोला राइड को जरूर एंजॉय करें।

बार-बार जाना चाहेंगे- गुलमर्ग में घूमने की एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह हैं। अगर आप दिसंबर से फरवरी के बीच में इस जगह को एक्सप्लोर करने जाएंगे, तो बर्फबारी का लुत्फ उठा पाएंगे। स्कीइंग और गोंडोला राइड जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज भी टूरिस्ट्स की अच्छी खासी तादाद को आकर्षित करती हैं। इसके अलावा अफरवात पीक, अल्पथर झील, खिलनमर्ग, महारानी मंदिर और बाबा ऋषि श्राइन जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है। यकीन मानिए एक बार गुलमर्ग जाकर आपका मन नहीं भरेगा और आप बार-बार इस जगह पर समय बिताने आना चाहेंगे।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Travel से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement