Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नीता अंबानी ने NAB के 75वें फाउंडेशन डे में शिरकत की, दृष्टिबाधित समुदाय को सपोर्ट करने के लिए ₹5 करोड़ देने का वादा

नीता अंबानी ने NAB के 75वें फाउंडेशन डे में शिरकत की, दृष्टिबाधित समुदाय को सपोर्ट करने के लिए ₹5 करोड़ देने का वादा

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) की 75वीं सालगिरह पर नीता अंबानी ने बच्चों, शिक्षकों, केयरटेकर और NAB इंडिया के सदस्यों के साथ एक भावनात्मक शाम बिताई और अगले पांच सालों में दृष्टिबाधित समुदाय को सपोर्ट करने के लिए ₹5 करोड़ देने का वादा किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 21, 2026 09:27 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 09:31 pm IST
nita ambani- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नीता अंबानी ने NAB इंडिया के बच्चों, शिक्षकों, देखभाल करने वालों और सदस्यों के साथ भावनात्मक पल शेयर किए।

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने सोमवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) के 75वें फाउंडेशन डे में शिरकत की। इस कार्यक्रम में, उद्योगपति नीता अंबानी ने NAB इंडिया के बच्चों, शिक्षकों, देखभाल करने वालों और सदस्यों के साथ एक भावनात्मक शाम बिताई। इस दौरान उन्होंने दृष्टिबाधित समुदाय को सपोर्ट करने के लिए अगले पांच वर्षों में 5 करोड़ रुपये देने का वादा भी किया।

समारोह में कई प्रमुख हस्तियां हुईं शामिल

इस समारोह में कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के महासचिव डॉ. विमल कुमार डेंगला और बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम  भी शामिल थे। कार्यक्रम में लगभग 300 नेत्रहीन व्यक्तियों ने भाग लिया, जो इस आयोजन के महत्व को दर्शाता है। यह कार्यक्रम नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के प्रयासों को बढ़ावा देने और नेत्रहीन व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

किसी भी बच्चे का भविष्य धूमिल नहीं होना चाहिए- नीता अंबानी

इस कार्यक्रम ने एनएबी इंडिया के साथ रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि की सार्थक साझेदारी के 22 साल भी पूरे किए। NAB के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए, नीता अंबानी ने कहा, "यह सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है। यह मानव क्षमता में विश्वास, समान अवसरों में विश्वास, गरिमा में विश्वास और इस विश्वास के 75 साल हैं कि दुनिया को देखने के तरीके के कारण किसी भी बच्चे का भविष्य कभी धूमिल नहीं होना चाहिए।''

nita ambani

Image Source : INDIA TV
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के 75वें स्थापना दिवस में नीता अंबानी ने सम्मानित किया।

NAB इंडिया और रिलायंस फाउंडेशन के बीच जुड़ाव पर विचार व्यक्त करते हुए नीता अंबानी ने आगे कहा, "स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, खेल, संस्कृति, या महिला सशक्तिकरण में हम जो भी काम करते हैं- दृष्टिबाधित समुदाय के साथ हमारा अनुभव सबसे विनम्र, सबसे संतोषजनक और सबसे परिवर्तनकारी रहा है।

भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की जीत का जिक्र

अपने भाषण में, नीता अंबानी ने भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की जीत का भी जिक्र किया, जिन्होंने पिछले साल अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने कहा "हमारे 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' आंदोलन के हिस्से के रूप में, हमने भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया, जिन्होंने पिछले साल पहला ब्लाइंड महिला विश्व कप जीता था। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे खुशी और संतोषजनक क्षण वह था जब यह बहादुर टीम दो अन्य चैंपियन टीमों- भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम के साथ खड़ी थी। कठिनाइयों, असफलताओं और आत्म-विश्वास की उनकी अविश्वसनीय कहानियों ने हम सभी को गहराई से प्रेरित किया और हमारे दिलों को छू लिया।

यह देखते हुए कि भारत दुनिया की 20% से अधिक नेत्रहीन आबादी का घर है, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने दो नए कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को समर्थन करने के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

देखें कार्यक्रम का वीडियो-

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement