Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट के लिए 27 जनवरी की तारीख फिक्स

1 शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट के लिए 27 जनवरी की तारीख फिक्स

Persistent Systems ने 20 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 21, 2026 08:30 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 08:30 pm IST
Persistent Systems, Persistent Systems share price, Persistent Systems dividend, Persistent Systems - India TV Paisa
Photo:FREEPIK 20 मार्च तक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे डिविडेंड के पैसे

Dividend Stocks: घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में, आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स भी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। परसिस्टेंट सिस्टम्स अपने शेयरहोल्डरों को चालू वित्त वर्ष के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। 

27 जनवरी को फिक्स किया गया रिकॉर्ड डेट

Persistent Systems ने 20 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। आईटी कंपनी ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। अगले हफ्ते मंगलवार, 27 जनवरी को परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। जिस दिन किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हैं, उस दिन खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ चाहिए तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होते हैं।

20 मार्च तक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे डिविडेंड के पैसे

परसिस्टेंट सिस्टम्स के मामले में शुक्रवार, 23 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। दरअसल, रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे और इससे पहले 24 और 25 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यानी, 20 जनवरी को हुई घोषणा के हिसाब से निवेशकों को 20 मार्च तक डिविडेंड का पैसा मिल जाएगा।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

अच्छे वित्तीय नतीजे रहने के बावजूद परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर कंपनी के शेयर 122.50 रुपये (1.93%) की गिरावट के साथ 6220.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान आईटी कंपनी के शेयर 6392.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 6027.50 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। एनएसई पर परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों का 52 वीक हाई 6599.00 रुपये और 52 वीक लो 4148.95 रुपये है। इस आईटी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 98,120.50 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement