नई दिल्लीः दिल्ली में 23 जनवरी यानी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। परेड की रिहर्सल के कारण दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल उसी रूट पर होगा, जहां पर 26 जनवरी जनवरी को परेड होगा। गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे से विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी।
23 जनवरी को परेड के रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके मुताबिक, शुक्रवार की सुबह से लेकर पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) समाप्त होने तक रायसीना रोड, जनपथ, सी-हेक्सागन और सहित आस-पास की सड़कों पर भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।
कई सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित
एडवाइजरी के मुताबिक, उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को मध्य दिल्ली की सड़कों से बचने और इसके बजाय रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। इसके मुताबिक, तिलक मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड के कुछ हिस्सों सहित नयी दिल्ली जिले की कई सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
इन सड़कों पर जाने से बचें
फुल ड्रेस रिहर्सल जिन सड़कों पर होगा वो सारी बंद रहेंगी। कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग, जनपथ क्रॉसिंग, मानसिंह रोड क्रॉसिंग और सी-हेक्सागन इलाके की सड़कें बंद रहेंगी।
यहां लागू किए जाएंगे डायवर्जन
- W पॉइंट
- DDU मार्ग
- मिर्दर्द रोड
- मिर्दर्द रेड लाइट
- प्रेस रोड
पार्किंग
पार्किंग सिर्फ़ तय पार्किंग एरिया में ही करने की इजाज़त होगी। एडवाइजरी में साफ़ तौर पर कहा गया है कि कई मुख्य सड़कों पर पार्किंग की इजाज़त नहीं होगी और अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो करके ले जाया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों के लिए सलाह
यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रभावित रास्तों से बचें, वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करें, और ज़मीन पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक संकेतों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें। मोटर चालकों से यह भी अनुरोध है कि वे धैर्य रखें और सुचारू ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करें। रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट और सहायता के लिए, यात्री दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को उनकी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं या विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।