बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ICC से चमत्कार” की उम्मीद जताई है। ICC बोर्ड की 21 जनवरी को बैठक के बाद अमीनुल ने कहा कि यदि बांग्लादेश टीम भारत यात्रा नहीं करती है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर किसी दूसरी टीम को शामिल किया जा सकता है।
अमीनुल इस्लाम ने बताया कि उन्होंने ICC बोर्ड से बांग्लादेश सरकार से आखिरी बार बात करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि ICC बोर्ड से अपनी सरकार से एक बार और बातचीत करने के लिए समय मांगा। बता दें, ICC ने बांग्लादेश को अपना फैसला बताने के लिए 24 से 48 घंटे का समय दिया है। इस्लाम ने कहा कि वह सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहते। हम जानते हैं कि भारत हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। हमारी स्थिति अब भी यही है कि हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं। ICC ने फिलहाल हमारी डिमांड को खारिज कर दिया है, लेकिन हम सरकार से एक बार और बात करेंगे और फिर ICC को उसका फीडबैक देंगे।
वर्ल्ड कप कौन नहीं खेलना चाहता?
अमीनुल ने 1 दिन का अल्टीमेटम मिलने पर कहा कि वह ICC से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं। वर्ल्ड कप कौन नहीं खेलना चाहता? बांग्लादेश के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, सरकार भी चाहती है कि टीम खेले, लेकिन हम भारत को अपने खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं मानते। सरकार सिर्फ खिलाड़ियों को नहीं, बल्कि हर पहलू को ध्यान में रखकर फैसला लेती है।
ESPNक्रिकइन्फो के मुताबिक, अमीनुल इस्लाम ही बीसीबी की ओर से अकेले प्रतिनिधि थे, जिन्हें ICC बोर्ड मीटिंग में आमंत्रित किया गया था। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें बांग्लादेश का पक्ष रखने का मौका मिला। हालांकि, BCB का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया गया कि बांग्लादेश को आयरलैंड या जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बदलने की अनुमति दी जाए। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका किसी नई टीम को ग्रुप में शामिल नहीं करना चाहता था।
बांग्लादेश पर लटकी तलवार
फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप C में इंग्लैंड, इटली, वेस्टइंडीज और नेपाल के साथ है। टीम को अपने पहले तीन मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है। बांग्लादेश 7 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बांग्लादेश पर जल्द फैसला लेने की तलवार लटकी हुई है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू