Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया अब बांग्लादेश कप्तान का बयान, सवाल से घबराए; कहा - इस वक्त पूरा देश ही असमंजस में है

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया अब बांग्लादेश कप्तान का बयान, सवाल से घबराए; कहा - इस वक्त पूरा देश ही असमंजस में है

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। वहीं अब इस मुद्दे पर बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास का बयान सामने आया है, जिसमें उनका डर साफतौर पर देखने को मिला।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 21, 2026 06:53 am IST, Updated : Jan 21, 2026 06:53 am IST
Litton Das- India TV Hindi
Image Source : PTI लिटन दास

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट को लेकर पिछले लगभग एक महीने से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने पर असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपने मैचों के वेन्यू भारत की जगह श्रीलंका में कराने को लेकर लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। वहीं आईसीसी ने अब तक शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव करने का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में बीसीबी की तरफ से साफ किया गया है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। वहीं अब इस पूरे मामले पर बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास का बयान सामने आया है, जिसमें उनका डर भी देखने को मिला है।

इस वक्त पूरा बांग्लादेश ही असमंजस में है

बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने 20 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के बाद पूछा गया कि क्या इस टूर्नामेंट में जिस तरह की पिचें हैं उससे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बेहतर माना जा सकता है। इसके जवाब में लिटन दास ने कहा कि क्या आप ये बिल्कुल तय मान रहे हैं कि हम वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं? मेरी तरफ से अभी हम किसी भी स्थिति को लेकर साफ नहीं हैं। हम सभी और पूरा बांग्लादेश इस समय असमंजस में है। मैं ये जानता हूं कि आप इस सवाल के जरिए क्या पूछना चाह रहे हैं, लेकिन इसका जवाब देना मेरे लिए सुरक्षित नहीं होगा। वहीं लिटन दास से भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसपर लिटन दास ने अपने जवाब को एकबार फिर से दोहराते हुए कहा कि मेरा इस मुद्दे पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, आप इस जवाब को लेकर बुरा मत मानिए।

बांग्लादेश के ना आने पर स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में रखा है, जिसमें उसके साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल की टीम भी हिस्सा हैं। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत तीन मुकाबले जहां कोलकाता में खेलने हैं, तो वहीं एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में। वहीं यदि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने नहीं आती है तो फिर उनकी जगह पर मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की टीम को मौका मिल सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने दिए अपने बयान में कहा था कि देश किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेगा, जिसमें उन्होंने आईसीसी को अपना ये संदेश देने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू

कप्तान सूर्यकुमार ने खराब फॉर्म पर खुलकर की बात, बताया कैसे आएंगे बल्ले से रन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement