भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट को लेकर पिछले लगभग एक महीने से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने पर असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपने मैचों के वेन्यू भारत की जगह श्रीलंका में कराने को लेकर लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। वहीं आईसीसी ने अब तक शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव करने का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में बीसीबी की तरफ से साफ किया गया है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। वहीं अब इस पूरे मामले पर बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास का बयान सामने आया है, जिसमें उनका डर भी देखने को मिला है।
इस वक्त पूरा बांग्लादेश ही असमंजस में है
बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने 20 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के बाद पूछा गया कि क्या इस टूर्नामेंट में जिस तरह की पिचें हैं उससे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बेहतर माना जा सकता है। इसके जवाब में लिटन दास ने कहा कि क्या आप ये बिल्कुल तय मान रहे हैं कि हम वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं? मेरी तरफ से अभी हम किसी भी स्थिति को लेकर साफ नहीं हैं। हम सभी और पूरा बांग्लादेश इस समय असमंजस में है। मैं ये जानता हूं कि आप इस सवाल के जरिए क्या पूछना चाह रहे हैं, लेकिन इसका जवाब देना मेरे लिए सुरक्षित नहीं होगा। वहीं लिटन दास से भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसपर लिटन दास ने अपने जवाब को एकबार फिर से दोहराते हुए कहा कि मेरा इस मुद्दे पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, आप इस जवाब को लेकर बुरा मत मानिए।
बांग्लादेश के ना आने पर स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में रखा है, जिसमें उसके साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल की टीम भी हिस्सा हैं। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत तीन मुकाबले जहां कोलकाता में खेलने हैं, तो वहीं एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में। वहीं यदि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने नहीं आती है तो फिर उनकी जगह पर मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की टीम को मौका मिल सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने दिए अपने बयान में कहा था कि देश किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेगा, जिसमें उन्होंने आईसीसी को अपना ये संदेश देने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू
कप्तान सूर्यकुमार ने खराब फॉर्म पर खुलकर की बात, बताया कैसे आएंगे बल्ले से रन