Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत ने पड़ोसी देश नेपाल को 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी, जानिए इसके पीछे की वजह

भारत ने पड़ोसी देश नेपाल को 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी, जानिए इसके पीछे की वजह

भारत ने अभी सिर्फ नेपाल को उपहार के तौर पर पिक-अप वाहन की पहली खेप दी है। ऐसी अभी 650 वाहन भारत नेपाल को उपहार में देगा। ये खेप धीरे-धीरे आने वाले कुछ हफ्तों में दी जाएगी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 20, 2026 10:19 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 10:28 pm IST
भारत ने नेपाल को उपहार में दी 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप- India TV Hindi
Image Source : INDIAN EMBASSY IN KATHMANDU भारत ने नेपाल को उपहार में दी 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप

भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल को 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी है। नेपाल में 5 मार्च को होने वाले चुनाव से संबंधित तैयारियों के तहत भारत ने पड़ोसी देश को 60 वाहन और अन्य आपूर्ति सौंपी है। चुनाव में मदद के लिए भारत, नेपाल को कुल 650 वाहन सौंपने वाला है। 

 नेपाल के गृह मंत्री को सौंपा गया ये उपहार

काठमांडू में भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत डॉक्टर राकेश पांडे ने चुनाव संबंधी सहायता की पहली खेप नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्याल को सौंपी। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, 'भारत की ओर से उपहार में दिए गए वाहन और अन्य सामग्री नेपाल सरकार के अनुरोध पर प्रदान की गई सहायता का हिस्सा हैं।'

भारत नेपला को कुल 650 वाहन उपहार में देगा 

भारत सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए आर्याल ने नेपाल और भारत के बीच संबंधों की गहन और व्यापक प्रकृति की सराहना की। आगामी संसदीय चुनाव के लिए भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता में लगभग 650 वाहन शामिल हैं, जिन्हें अगले कुछ हफ्तों में अलग-अलग चरणों में वितरित किया जाता रहेगा। 

जेन-Z प्रदर्शन के बाद गिरी थी ओली सरकार

नेपाल में पिछले साल सितंबर में जेन-Z युवाओं के बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद केपी शर्मा ओली सरकार गिर गई। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 12 सितंबर 2025 को संसद को भी भंग कर दिया था। अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है। चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 5 मार्च 2026 को चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement