Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक के सस्पेंडेड DGP की जा सकती है नौकरी, गृह मंंत्री ने दिया बर्खास्त करने का संकेत

अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक के सस्पेंडेड DGP की जा सकती है नौकरी, गृह मंंत्री ने दिया बर्खास्त करने का संकेत

सस्पेंड IPS ऑफिसर के रामचंद्र राव ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर उनके कुछ अनवेरिफाइड वीडियो सामने आए, जिनमें उन्हें आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 20, 2026 04:49 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 04:57 pm IST
आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव - India TV Hindi
Image Source : ANI आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव

बेंगलुरु: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के डीजीपी पद से सस्पेंड किए गए आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की नौकरी जा सकती है। सेक्स स्कैंडल में रामचंद्र राव को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कथित वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी के.

रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है और जांच के बाद उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

रामचंद्र राव की नौकरी जा सकती है, गिरफ्तारी भी संभव

बेंगलुरु में संवाददाताओं से गृह मंत्री ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निलंबन एक तात्कालिक कदम था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी। जांच के बाद अन्य पहलुओं का भी पता चलेगा और उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री से जब पूछा गया कि क्या डीजीपी उनसे मिलना चाहते थे तो, परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर किसी भी तरह की बातचीत से परहेज किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सतर्क रहना जरूरी होता है, इसलिए मैं उनसे नहीं मिला।भाजपा की ओर से राव की गिरफ्तारी की मांग पर मंत्री ने संकेत दिया कि सरकार भविष्य में और सख्त कार्रवाई से इनकार नहीं कर रही है।

रामचंद्र राव ने आरोपों से किया इनकार

उधर, रामचंद्र राव ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। दरअसल, सोमवार को समाचार चैनलों पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें राव को महिलाओं के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। विवाद बढ़ने पर सरकार ने सेवा नियमों के उल्लंघन और एक सरकारी सेवक के आचरण के अनुरूप न होने का हवाला देते हुए विस्तृत जांच लंबित रहने तक उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

बेटी गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसी थी

IPS ऑफिसर के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी और कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव एक गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसी थीं। इस मामले में रान्या की गिरफ्तारी भी हुई थी। रान्या को दुबई से लगभग 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। गोल्ड की कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि सोना एक विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छुपाया गया था। जांचकर्ताओं के अनुसार, रान्या ने 2023 और 2025 के बीच दुबई की 34 से 45 अकेली यात्राएं की थीं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement