Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडाः इंजीनियर मौत मामले में नामजद बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार, नॉलेज पार्क पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

नोएडाः इंजीनियर मौत मामले में नामजद बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार, नॉलेज पार्क पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

इंजीनियर मौत मामले में बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंजीनियर की मौत मामले में बिल्डर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।

Reported By : Anamika Gaur Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 20, 2026 03:27 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 03:56 pm IST
मृतक इंजीनियर की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मृतक इंजीनियर की फाइल फोटो

नोएडाः नोएडा के 150 सेक्टर में इंजीनियर की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने नामजद बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अभय कुमार नॉलेज पार्क इलाके में स्थित एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट एमजेड विश्टाउन का मालिक है। यह गिरफ्तारी इंजीनियर की मौत से जुड़े हालात की जांच के बाद हुई है, जिसमें बिल्डर कथित तौर पर शामिल था।

रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ FIR 

इस दुखद घटना के बाद दो रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को एसआईटी की टीम घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने डेवलपर्स पर लापरवाही और दुर्घटना वाली जगह पर सुरक्षा उपायों की कमी का आरोप लगाया है।

जूनियर इंजीनियर नौकरी से बर्खास्त

सेक्टर 150 में 20 फुट से अधिक गहरे पानी से भरे एक गड्ढे में एक कार के गिरने से 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की शुक्रवार को मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नोएडा अथॉरिटी ने एक जूनियर इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया है और इलाके में ट्रैफिक से जुड़े कामों के लिए ज़िम्मेदार दूसरे अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ हटाए गए

इंजीनियर की हादसे में मौत को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईएएस अफसर और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. को पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद बचाव प्रयासों में लापरवाही और देरी के आरोपों के बीच हुई है।

पुलिस ने बताया कि युवराज मेहता गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते थे। वह गुरुग्राम से काम करके घर लौट रहे थे। फायर डिपार्टमेंट, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद उनका शव बरामद किया गया।

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement