Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मामूली बात पर की थी गोवा में दो रसियन महिलाओं की हत्या, आरोपी के फोन में मिली 100 महिलाओं की तस्वीरें

मामूली बात पर की थी गोवा में दो रसियन महिलाओं की हत्या, आरोपी के फोन में मिली 100 महिलाओं की तस्वीरें

रूस की दो महिलाओं की गोवा में हत्या कर दी गई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के फोन में 100 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 20, 2026 02:43 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 02:43 pm IST
पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार। - India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।

गोवा: हाल ही उत्तरी गोवा के अरम्बोल और मोरजिम गांवों में दो रूसी महिलाओं की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों रूसी महिलाओं के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब यह पता चला रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने ही अपनी दोनों मित्रों की गला रेतकर हत्या की थी। एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने कुछ उधार के रुपयों और 100 रुपये के एक रबर क्राउन के लिए दोनों की हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपी लियोनोव को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। उससे और अधिक पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। 

रबर के मुकुट और उधार के लिए हत्या

गोवा पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि रूसी नागरिक अलेक्सी लियोनोव ने गोवा में उधार लिए गए पैसों और 100 रुपये के एक रबर के मुकुट को लेकर अपनी दो महिला मित्रों की हत्या कर दी। दोनों महिलाओं की पहचान एलेना वानीवा और एलेना कास्थानोवा के रूप में हुई है और दोनों रूसी नागरिक थीं। सूत्रों के अनुसार, एक महिला ने रूसी व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे, जबकि दूसरी ने आरोपी से 100 रुपये का एक रबर का मुकुट उधार लिया था, जिसे दोनों में से किसी ने भी उसे वापस नहीं किया था। इससे भड़ककर उसने 14 और 15 जनवरी को अलग-अलग दिनों में उनके कमरों में उनका गला काट दिया। सूत्रों ने बताया कि ये हत्याएं "पूर्व नियोजित" नहीं थीं, बल्कि "उत्तेजित होकर की गई हत्याएं" थीं। सूत्रों ने बताया कि अलेक्सी "अत्यधिक जुनूनी" था और आसानी से भड़क उठता था।

फोन में 100 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीरें

गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने दावा किया कि उसने पांच और लोगों की हत्या की है जिनसे उसका विवाद था और उसने उनके नाम भी बताए। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसके द्वारा बताए गए सभी पांचों लोग जीवित हैं। सूत्रों ने बताया कि एलेक्सी मानसिक रूप से बीमार है और हमेशा नशे में रहता है। गोवा पुलिस को आरोपी के फोन से 100 से अधिक महिलाओं और दो पुरुषों की तस्वीरें भी मिलीं। पुलिस के अनुसार, वह लोगों से जल्दी चिढ़ जाता था लेकिन उनसे जल्दी दोस्ती भी कर लेता था। अतीत में, वह गोवा में कुछ पुरुषों के साथ मारपीट के मामलों में शामिल था, लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

अलग-अलग दिन की थी हत्या

बता दें कि 14 तथा 15 जनवरी को उत्तरी गोवा के अरम्बोल और मोरजिम गांवों में रूस की दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने हत्या के संबंध में एक रूसी व्यक्ति एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 14 जनवरी को मोरजिम स्थित उसके कमरे में दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वानीवा की मकान मालकिन की शिकायत के अनुसार, यह घटना रात 11 बजे के बाद हुई। इसके बाद 15 जनवरी की शाम आरोपी, आठ किलोमीटर दूर स्थित अरम्बोल गांव में अपनी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) से मिलने गया। यहां भी उसने एलेना को रस्सी जैसी सामग्री से बांध दिया और बाद में उसका गला रेत दिया। 

यह भी पढ़ें-

सैल्यूट! कैंसर पीड़ित छात्रा के झड़ गए बाल तो स्कूल में सभी ने मुंडवाए सिर, भावुक कर देने वाला VIDEO आया सामने

पिता की तेरहवीं में बेटे की हत्या, बाइक सवार दबंगों ने मचाया आतंक, कई को किया अधमरा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement