Finn Allen Record: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार क्रिकेट चल रहा है। कई देशों के खिलाड़ी बीबीएल यानी बिग बैश लीग का हिस्सा हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के फिल ऐलन ने ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो इससे पहले कभी इस टूर्नामेंट में नहीं हुआ था। वैसे तो फिल ऐलन न्यूजीलैंड के बड़े क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका कभी नहीं मिल पाया। क्या उनके इस प्रदर्शन के बाद टीमें उनकी ओर रुख करेंगी, ये बाद की बात है।
फिन ऐलन ने 30 बॉल पर बना दिए 49 रन
बीबीएल में मंगलवार को पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पर्थ स्कॉचर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। मिचेल मार्श और फिन ऐलन ने पारी का आगाज किया। मार्श तो केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ऐलन ने अपने नाम के मुताबिक धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 बॉल पर 49 रन ठोक दिए। वे अपने अर्धशतक से भले ही एक रन से चूक गए, लेकिन बीबीएल में नया रिकॉर्ड जरूर बना गए।
इस सीजन ऐलन अब तक लगा चुके हैं 37 छक्के
फिन ऐलन अब बीबीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 37 छक्के लगा दिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मिच ओवन के नाम था, जिन्होंने साल 2025 में एक बीबीएल सीजन में 36 छक्के लगाए थे। फिन ऐलन ऐसे ही धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। हालांकि इसके बाद भी वे अपनी न्यूजीलैंड की टीम में नहीं हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला मार्च 2025 में खेला था।

केकेआर और आरसीबी का हिस्सा रहे हैं ऐलन
बात अगर आईपीएल की करें तो फिन ऐलन यहां भी कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। दो बार वे टीमों के साथ तो जुड़े, लेकिन खेल नहीं पाए। एक बार वे आरसीबी के साथ रहे और एक बार केकेआर का भी हिस्सा रहे, लेकिन कभी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। इतना ही नहीं, जल्द ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, उसमें भी न्यूजीलैंड ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। अगर ऐलन ऐसी ही बल्लेबाजी करते रहे तो फिर वे कुछ और लीग में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधरों को मौका संभव
इस दिन भी खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला, ये खिलाड़ी करेंगे धमाका