Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में ठोक​ दिए इतने छक्के,​ रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया नाम

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में ठोक​ दिए इतने छक्के,​ रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया नाम

न्यूजीलैंड के फिन ऐलन इस वक्त बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने इतने छक्के ठोक दिए हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 20, 2026 03:38 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 03:46 pm IST
finn allan- India TV Hindi
Image Source : AP फिन ऐलन

Finn Allen Record: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार क्रिकेट चल रहा है। कई देशों के खिलाड़ी बीबीएल यानी बिग बैश लीग का हिस्सा हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के फिल ऐलन ने ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो इससे पहले कभी इस टूर्नामेंट में नहीं हुआ था। वैसे तो फिल ऐलन न्यूजीलैंड के बड़े क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका कभी नहीं मिल पाया। क्या उनके इस प्रदर्शन के बाद टीमें उनकी ओर रुख करेंगी, ये बाद की बात है। 

फिन ऐलन ने 30 बॉल पर बना दिए 49 रन

बीबीएल में मंगलवार को पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पर्थ स्कॉचर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। मिचेल मार्श और फिन ऐलन ने पारी का आगाज किया। मार्श तो केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ऐलन ने अपने नाम के मुताबिक धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 बॉल पर 49 रन ठोक दिए। वे अपने अर्धशतक से भले ही एक रन से चूक गए, लेकिन बीबीएल में नया रिकॉर्ड जरूर बना गए। 

इस सीजन ऐलन अब तक लगा चुके हैं 37 छक्के

फिन ऐलन अब बीबीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 37 छक्के लगा दिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मिच ओवन के नाम था, जिन्होंने साल 2025 में एक बीबीएल सीजन में 36 छक्के लगाए थे। फिन ऐलन ऐसे ही धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। हालांकि इसके बाद भी वे अपनी न्यूजीलैंड की टीम में नहीं हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला मार्च 2025 में खेला था। 

Most sixes in a single BBL season

Image Source : INDIA TV
BBL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

केकेआर और आरसीबी का हिस्सा रहे हैं ऐलन

बात अगर आईपीएल की करें तो फिन ऐलन यहां भी कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। दो बार वे टीमों के साथ तो जुड़े, लेकिन खेल नहीं पाए। एक बार वे आरसीबी के साथ रहे और एक बार केकेआर का भी हिस्सा रहे, लेकिन कभी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। इतना ही नहीं, जल्द ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, उसमें भी न्यूजीलैंड ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। अगर ऐलन ऐसी ही बल्लेबाजी करते रहे तो फिर वे कुछ और लीग में भी खेलते हुए ​नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधरों को मौका संभव

इस दिन भी खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला, ये खिलाड़ी करेंगे धमाका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement