ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को लंबे समय से बॉलीवुड के सबसे सम्मानित और पसंदीदा कपल्स में गिना जाता है। दोनों न सिर्फ अपनी स्टार पावर के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उस सादगी और गरिमा के लिए भी सराहे जाते हैं, जिसके साथ वे अपनी निजी ज़िंदगी को लोगों की नजरों से दूर रखते हैं। भले ही ऐश्वर्या और अभिषेक सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हों, लेकिन उनके चाहने वाले हर छोटे-बड़े पल को खास बना देते हैं। नए साल के मौके पर बच्चन परिवार ने इस बार मुंबई की चकाचौंध से दूर न्यूयॉर्क शहर में 2026 का स्वागत किया। परिवार के साथ बिताए गए इस खास वेकेशन की कुछ झलकियां पहले भी सामने आई थीं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई नई और अनदेखी तस्वीरों ने फैंस को खासा खुश कर दिया है।
वायरल हुई ऐश्वर्या-अभिषेक की फोटो
ऐश्वर्या राय बच्चन के कई इंस्टाग्राम फैन पेजेस पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक मैनहट्टन की सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते हुए अपने फैंस के साथ खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद एलिगेंट अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक सेक्विन टॉप के साथ मैचिंग ब्लैक ट्राउज़र पहना हुआ है। अपने लुक को उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लैक स्लिंग बैग से पूरा किया, बाल खुले रखे और क्लासिक मेकअप किया, जिसमें उनकी सिग्नेचर रेड लिपस्टिक खास तौर पर नज़र आई। उनका यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी लग रहा था।
पार्टी मूड में दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या
वहीं अभिषेक बच्चन ने अपने रिलैक्स्ड लेकिन ट्रेंडी आउटफिट से ऐश्वर्या के स्टाइल को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने ऑफ-व्हाइट स्वेटर के साथ बैगी डेनिम जींस पहनी थी। फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते वक्त वह काफी सहज, खुश और सुकून में नजर आए, जिससे साफ झलक रहा था कि यह ट्रिप उनके लिए कितनी खास है। इस न्यूयॉर्क ट्रिप से जुड़े कुछ पुराने विजुअल्स भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए गए थे। एक वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक शहर में लगे एक खूबसूरती से सजे क्रिसमस ट्री के सामने एक फैन के साथ पोज देते दिखे थे। वहीं एक अन्य क्लिप में ऐश्वर्या ने सीधे अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक भावुक संदेश भी साझा किया था। उन्होंने कहा था, 'आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे और मेरा प्यार हमेशा आपके साथ है।' यह संदेश उनके चाहने वालों के दिलों को छू गया।
यहां देखें तस्वीरें
अभिषेक ने सिरे से खारिज की थीं अफवाहें
हाल के दिनों में अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने अलगाव की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें पूरी तरह झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया। पीपिंग मून से बातचीत में उन्होंने कहा, 'अगर आप पब्लिक फिगर हैं तो लोग हर बात पर अटकलें लगाते हैं। जो कुछ भी लिखा गया है, वह पूरी तरह से गलत और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने वाला है।'
इस फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान की आने वाली एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके विलेन की भूमिका निभाने की खबरें हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन II’ में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने डबल रोल में दमदार अभिनय कर एक बार फिर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया।
ये भी पढ़ें: Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की फिल्म का नाम तय, धमाकेदार टाइटल के साथ आएगा पहला टीजर, सेंसर की लगी मुहर