Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ टी20 सीरीज से एक दिन पहले स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, 24 साल के खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs NZ टी20 सीरीज से एक दिन पहले स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, 24 साल के खिलाड़ी की हुई एंट्री

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में टी20 सीरीज के पहले मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 20, 2026 01:50 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 03:11 pm IST
IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से ही रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि इस सीरीज की शुरू होने से ठीक एक दिन पहले स्क्वॉड में बदलाव किया गया है। ये बदलाव भारत के स्क्वॉड में नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में किया गया है। दरअसल न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं। ऐसे में पहले टी20 मैच में वह खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

ब्रेसवेल को तीसरे वनडे के दौरान लगी थी चोट

माइकल ब्रेसवेल को इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। ब्रेसवेल को लेफ्ट काफ स्ट्रेन में मामूली सी चोट है। इसकी वजह से वे मैदान पर नहीं उतरे थे। उनकी जगह कीवी टीम में 24 साल के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क को शामिल किया गया है। वहीं एडम मिल्ने लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं। दोनों ही कम से कम पहले तीन टी20 मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा था।

वनडे सीरीज में क्रिस्टियन क्लार्क ने किया था शानदार प्रदर्शन

क्रिस्टियन क्लार्क की बात करें तो उन्हें भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। उस वनडे सीरीज में क्लार्क ने शानदार गेंदबाजी की थी। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ODI में क्लार्क के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो उन्होंने अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं और वहां उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज में उन्होंने रोहित-विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड के दो स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। माइकल ब्रेसवेल और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का चोटिल होना कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। कीवी टीम चाहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएं। हालांकि वे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए लिया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क (पहले तीन गेम), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढ़ी

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच

IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement