भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद नितिन नबीन ने अपने पहले भाषण में कहा कि आज सबसे पहले मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आपने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के इस सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर दिया है, और इसके लिए मैं आप सभी को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री जी, मैं आपका भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि हम जैसे साधारण कार्यकर्ताओं ने हमेशा दूर से देखा है कि आप राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
सद्भावना मिशन कार्यक्रम को किया याद
उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैंने पहली बार गुजरात के आनंद में आपके साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था। उस समय मैं राष्ट्रीय महासचिव था और मैंने सद्भावना मिशन कार्यक्रम के दौरान आपको प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यान से सुनते हुए देखा था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, जब आपने अपने ग्रीन रूम में हमसे बात की, तो आपने बड़ी भावुकता से समझाया कि गुजरात से इतने सारे लोग क्यों आए थे... उस दिन मुझे समझ आया कि एक व्यक्ति तभी महान बनता है जब वह जनता की भावनाओं से जुड़ता है।"
उन्होंने कहा, "आज का क्षण मेरे लिए संकल्प का क्षण है। आज मैं केवल पदभार ग्रहण नहीं कर रहा हूं। मैं इस पार्टी की विचारधारा, परंपराओं और राष्ट्रवादी आंदोलन की जिम्मेदारी को स्वीकार कर रहा हूं, और इस अवसर पर मैं अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को भी नमन करता हूं...आज 14 करोड़ भारतीय एक विकसित भारत के सपने से जुड़ रहे हैं और देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"
विपक्षी दलों पर बोला तीखा हमला
नितिन नबीन ने कहा, "हाल ही में हमने देखा कि कैसे विपक्षी दलों ने तमिलनाडु की एक पहाड़ी पर पवित्र कार्तिकई दीपम उत्सव को रोकने की कोशिश की। यह इकलौती घटना नहीं है; विपक्ष ने अन्य चीजों को रोकने के लिए भी साजिशें रची हैं। हमने हाल ही में देखा कि कैसे एक न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रयास किया गया। आज जब हम सोमनाथ की बात करते हैं और इस गौरवशाली उत्सव को मनाने की कोशिश करते हैं, तो विपक्षी दलों के लोग असहज महसूस करते हैं। हमारा मानना है कि ऐसी परंपराओं को रोकने की कोशिश करने वाली ताकतों का सामना करना आवश्यक है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राम सेतु के अस्तित्व को नकारने वाले और कार्तिकई दीपम उत्सव का विरोध करने वालों का भारतीय राजनीति में कोई स्थान न हो।"
बीजेपी के नए चुने गए नेशनल प्रेसिडेंट नितिन नवीन ने कहा, "अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं, और इन राज्यों की आबादी पर काफी चर्चा हो रही है। बदलती आबादी वहां की स्थिति को बदल रही है, और यह हमारे लिए एक चुनौती है। हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपनी मेहनत और संघर्ष से बीजेपी को इन पांचों राज्यों में सफलता दिलाएंगे।"
ये भी पढ़ें-
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नबीन, बीजेपी मुख्यालय में हुआ औपचारिक एलान