Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत पर भड़के राहुल गांधी, बोले- 'कोई जवाबदेही नहीं है'

नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत पर भड़के राहुल गांधी, बोले- 'कोई जवाबदेही नहीं है'

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की डूबकर मौत के मामले में लगातार हंगामा जारी है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बयान जारी किया है और कहा है कि कोई भी जवाबदेही नहीं है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 20, 2026 12:40 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 12:57 pm IST
noida engineer died rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI नोएडा में इंजीनियर की डूबकर हुई थी मौत।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत के मामले पर हंगामा मचा हुआ है। शहर के सेक्टर-150 में निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज की मौत हो गई थी। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन लगातार एक्शन में है और कार्रवाई का दौर जारी है। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कोई जवाबदेही नहीं है।

कोई जवाबदेही नहीं है- राहुल गांधी

नोएडा में हुई दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- "सड़कें जान लेती हैं, पुल जान लेते हैं, आग जान लेती है, पानी जान लेता है, प्रदूषण जान लेता है, भ्रष्टाचार जान लेता है, लापरवाही जान लेती है। भारत में शहरों का पतन पैसे, टेक्नोलॉजी या समाधानों की कमी के कारण नहीं है। यह जवाबदेही की कमी के कारण है। TINA: कोई जवाबदेही नहीं है।"

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

नोएडा सेक्टर-150 में निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए ADG मेरठ जोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय SIT का गठन किया गया जो 5 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। दूसरी ओर नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश M को हटाया गया है। इससे पहले नोएडा ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार को भी बर्ख़ास्त किया जा चुका है। साथ ही 2 बिल्डर्स के खिलाफ भी केस दर्ज कर के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ

सोसायटी के लोगों के मुताबिक उन्होंने इस गड्ढे के बारे में नोएडा अथॉरिटी के अफसरों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। जब नोएडा के A-CEO सतीश पाल सिंह से हमारे संवाददाता ने इस बारे में सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि वो पुरानी शिकायतें तलाश करा रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि लोगों ने किसे कंप्लेन दी और दी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। नोएडा के A-CEO सतीश पाल सिंह का कहना है कि उन्हें इस गड्ढे की शिकायत के बारे में मालूम ही नहीं था। वो दूसरे अधिकारियों पर पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस सोसायटी में युवराज रहता था, वहां के लोगों ने सतीश पाल से मिलकर कई बार इस गड्ढे को लेकर शिकायत की थी। लेकिन उन्होंने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि जब उनके पास शिकायतें लेकर जाते थे तो A-CEO, सतीश पाल सिंह उनसे बदसलूकी करते थे।

ये भी पढ़ें- नोएडा ऑथोरिटी के CEO को हटाते ही एक्शन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, दर्दनाक हादसे के बाद अब ढूंढना शुरू किया ब्लैक स्पॉट

नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement