Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा ऑथोरिटी के CEO को हटाते ही एक्शन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, दर्दनाक हादसे के बाद अब ढूंढना शुरू किया ब्लैक स्पॉट

नोएडा ऑथोरिटी के CEO को हटाते ही एक्शन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, दर्दनाक हादसे के बाद अब ढूंढना शुरू किया ब्लैक स्पॉट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़क दुर्घटना संभावित एरिया में सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है। सभी वर्क सर्किल टीमें सड़क दुर्घटना संभावित एरिया को सुरक्षित बनाने में जुटीं हैं। सड़कों पर गड्ढे, शार्प यूटर्न, ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएंगे।

Reported By : Sanjay Kumar Sah Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 20, 2026 07:09 am IST, Updated : Jan 20, 2026 02:54 pm IST
greater noida engineer death- India TV Hindi
Image Source : PTI सेक्टर 150 में हुई थी युवक की मौत।

नोएडा में सड़क किनारे बने बेसमेंट में कार गिरने और पानी में डूबने से इंजीनियर की मौत होने की घटना से आहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सड़क पर या फिर उसके आसपास किसी भी तरह के गड्ढे को चिंहित कर तत्काल भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सड़कों पर दिशा संकेतक समेत सभी सुरक्षा उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।

8 टीमों का गठन किया गया

नोएडा के सेक्टर 150 की घटना के बाद  ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का अभियान शुरू किया है। घने कोहरे के दौरान दुर्घटना होने की संभावना वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीम के एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारियों के नंबरों को सार्वजनिक किया गया है, जिस पर सीधे किसी भी तरह के ब्लैक स्पॉट की सूचना आम जनता दे सकती है। आम जनता से प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

3 दिन का समय दिया गया

सीईओ के निर्देश पर अमल करते हुए एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने रविवार देर शाम महाप्रबंधक एके सिंह और सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर सभी सहायक प्रबंधकों, प्रबंधकों और वरिष्ठ प्रबंधकों को अपने एरिया में भ्रमण कर गड्ढों, शार्प यूटर्न, ब्लैक स्पॉट आदि को चिंहित करेंगे औैर सुरक्षा के सभी उपाय करेेंगे। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है। प्राधिकरण ने इस अभियान का आगाज सोेमवार से ही कर दिया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ सुमित यादव की देखरेख में परियोजना विभाग की टीम दुर्घटना संभावित एरिया को चिन्हित करने में जुट गई है।

दुर्घटना संभावित लोकेशनों को चिन्हित किया जा रहा

प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक और उनकी टीम फील्ड में घूम कर दुर्घटना संभावित लोकेशनों को चिन्हित कर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। रोड मार्कर, कैट्स आई, सेंट्रल वर्ज की वॉल पर पेंट व रेफ्लेक्टर, जिन नालों पर वॉल नहीं हैं वहां बेरिकेटिंग करना, मुख्य मार्गों से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर आदि लगाए जा रहे हैं। प्राधिकरण एसीईओ सुमित यादव खुद भी 130 मीटर रोड, सेक्टर दो व तीन आदि एरिया का भ्रमण कर सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए।

लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

ब्लैक स्पॉट को चिंहित कर उसे दुरुस्त करने को कहा गया है। लापरवाही मिलने पर वर्क सर्किल के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मार्ग पर अंधेरा नहीं होना चाहिए। सभी मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों का परीक्षण कर लिया जाए। इसके साथ ही बिल्डरों को भी अपनी निर्माणाधीन साइटों पर सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि चिंहित लोकेशनों को चिंहित करने और सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी वर्क सर्किल को शपथ पत्र भी देना होगा कि उनके एरिया में सभी दुर्घटना संभावित लोकेशनों पर सुरक्षा के सभी उपाय कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीईओ के निर्देशानुसार परियोजना विभाग की टीम सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। एसीईओ ने वाहन चालकों से भी यातायात के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- पापा प्लीज बचा लो... बाप के सामने बेटे की डूब कर मौत, दो रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज

नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement