Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूर्नामेंट के बीच आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी हो गई बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

टूर्नामेंट के बीच आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी हो गई बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

WPL 2026 के बीच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम की अहम खिलाड़ी बाकी सीजन से बाहर हो गई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 20, 2026 04:18 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 04:24 pm IST
G Kamalini- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई इंडियंस

WPL 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2026 में आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। RCB वडोदरा में खेले गए मैच गुजरात को 61 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। अब प्लेऑफ के बाकी 2 स्थानों के लिए टीमों का तय होना बाकी है, जिसके लिए 4 टीमों के बीच जंग जारी है। इनमें भी मुंबई इंडियंस UP और गुजरात जायंट्स के बीच जोरदार टक्कर चल रही है, क्योंकि तीनों टीमें के बराबर 4-4 पॉइंट हैं। ऐसे में प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है। इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को झटका देने वाली खबर आई है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज सीजन से बाहर

दरअसल, मुंबई इंडियंस की धाकड़ खिलाड़ी गुनालन कमलिनी चोटिल हैं और अब WPL 2026 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगी। MI ने कमलिनी की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस बीच टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि MI ने विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर को अपनी टीम में जगह दी है। कमलिनी की जगह वैष्णवी शर्मा को टीम में शामिल किया है। बता दें, जी कमलिनी ने चोट के कारण सीजन से बाहर होने से पहले WPL के मौजूदा एडिशन में 5 मैच खेले थे। उन्होंने 5 मैचों में कुल 77 गेंदों पर 75 रन बनाए थे, जिसमें 32 रन उनका बेस्ट स्कोर था।

पिछले साल हुआ था डेब्यू

वैष्णवी नवंबर के आखिर में हुए WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं, और अब उन्हें MI ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया है। वह 2025 में भारत की ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने भारत के लिए 5 T20I मैच खेले हैं और 5 विकेट लिए हैं। वैष्णवी ने पिछले साल दिसंबर में विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने दो-दो विकेट के दो स्पेल सहित पांच विकेट झटके थे। सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने उन पांच मैचों में कसी हुई गेंदबाजी की थी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.26 रहा।

विकेटकीपिंग में अब सिर्फ एक ऑप्शन

गौरतलब है कि MI ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस वाली कमलिनी को 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमलिनी के उपलब्ध न होने के कारण MI के पास विकेट-कीपिंग के लिए सिर्फ राहिना फिरदौस ही एकमात्र ऑप्शन हैं। राहिना फिरदौस ने अभी तक कोई WPL मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement