Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jawan डायरेक्टर एटली दूसरी बार बनने वाले हैं पापा, क्यूट फैमिली फोटो संग किया ऐलान, चौथी तस्वीर से नहीं हटेगी नजर

Jawan डायरेक्टर एटली दूसरी बार बनने वाले हैं पापा, क्यूट फैमिली फोटो संग किया ऐलान, चौथी तस्वीर से नहीं हटेगी नजर

शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर 'जवान' के डायरेक्टर एटली दोबारा पापा बनने वाले हैं। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी फैमिली फोटोज शेयर करते हुए फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 20, 2026 04:55 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 04:55 pm IST
atlee kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRIYAATLEE एटली-प्रिया ने किया दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान।

'जवान' फेम डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया मोहन दोबारा पेरेंट बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी फैमिली फोटोज शेयर कीं और इसी के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है। तस्वीरों में प्रिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और दोनों के साथ उनका तीन साल का बेटा मीर भी है, जिनके मासूम अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर एटली और प्रिया की ये क्यूट तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।

परिवार और ढेर सारा प्यार

एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया मोहन ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमारे घर की खुशियां बढ़ने वाली हैं, क्योंकि हमारे परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है। जी हां, हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं। मुझे आप सभी के आशीर्वाद, प्रेम और प्रार्थनाओं की आवश्यकता है। प्यार के साथ एटली, प्रिया, मीर, बेकी, युकी, चोकी, कॉफी और गूफी।' एटली की शेयर की गई इन तस्वीरों में उनके, प्रिया और बेटे मीर के अलावा पांच पेट डॉग भी थे, जिसने इन तस्वीरों को और भी खास बना दिया।

प्रिया की मेटर्निटी फोटोशूट की झलक

शेयर की गई तस्वीरों में से पहली में पूरा परिवार व्हाइट को-ऑर्ड सेट में ट्विनिंग करता दिखा। जहां प्रिया अपना टी-शर्ट ऊपर करके अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखीं, वहीं उनके बेटे मीर भी मम्मा की नकल करते दिखे। एक अन्य तस्वीर में प्रिया नीले रंग की गाउन में सोफे पर लेटी नजर आईं और एटली प्यार से उनकी ओर निहारते दिखे। वहीं कपल ने पेट्स के साथ भी तस्वीरें शेयर कीं और इस खुशखबरी को साझा किया। बता दें, एटली और प्रिया 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और शादी के 9 साल बाद 2023 में कपल ने अपने पहले बेटे मीर का इस दुनिया में स्वागत किया था।

फैंस दे रहे बधाई

एटली और प्रिया ने जैसे ही ये तस्वीरें पोस्ट कीं, बधाईयों का तांता लग गया। कई सेलेब्स और फैंस ने डायरेक्टर के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उन्हें बधाई दी है। समांथा रुथ प्रभु ने एटली और प्रिया को बधाई देते हुए लिखा- 'बहुत बहुत खूबसूरत। मेरी प्यारी मामा को बधाई हो।' कीर्ति सुरेश ने कमेंट करते हुए लिखा- 'मुबारक हो मेरे डार्लिंग्स। Nyke और Keny की तरफ से बहुत सारा प्यार।' काजल अग्रवाल ने भी कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी। वहीं कई फैंस ने भी कपल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बहुत बहुत बधाई, आपके लिए बहुत खुश हूं।' एक अन्य ने लिखा- 'आज की सबसे प्यारी और सुखद खबर, आपको बहुत-बहुत बधाई।

ये भी पढ़ेंः 'उसकी हालत गंभीर...' अक्षय कुमार के काफिले से टकराई ऑटो का ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, भाई ने लगाई मदद की गुहार

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की ये तस्वीर देख खिल जाएंगे फैंस के चेहरे, पार्टी मूड में दिखा स्टार कपल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement