IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पिछले चार मुकाबलों में उनके बल्ले से महज 34 रन ही निकले हैं, जिसके चलते उनके फॉर्म और T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स ने उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर पूरा भरोसा बनाए रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात रखी। उन्होंने बताया कि नेट्स में उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है और जल्द ही इसका असर मैचों में भी दिखाई देगा। मुंबई के इस आक्रामक बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि वह अपने खेल के अंदाज में किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं हैं।
किसी भी पॉजिशन पर उतरने के लिए तैयार
T20I सीरीज के पहले मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी तस्वीर साफ की। उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के मुताबिक वह नंबर तीन या नंबर चार दोनों स्थानों पर उतर सकते हैं। सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि भारत के लिए इन दोनों पोजिशनों पर उनका अनुभव रहा है। आंकड़ों के लिहाज से नंबर चार पर उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है, हालांकि नंबर तीन पर भी उनके आंकड़े ठीक हैं।
नहीं बदलेंगे बैटिंग स्टाइल
लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने दो टूक कहा कि खराब दौर के बावजूद वह अपनी बल्लेबाजी की शैली में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज ने उन्हें बीते तीन-चार साल में सफलता दिलाई है, उसी तरीके से खेलना जारी रखेंगे। कप्तान ने भरोसा जताया कि नेट्स में उनकी तैयारी सही दिशा में रही और जल्द ही रन भी आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है, तो वह फिर से मेहनत करेंगे, अभ्यास करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच