Fastest Century of ICC U19 World Cup: ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में बल्लेबाजों ने कहर बरपा रखा है। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 19 जनवरी को तंजानिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए U19 वर्ल्ड कप 2026 का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए इतिहास रच दिया था। इस मैच के अगले ही दिन एक और बड़ा कीर्तिमान बन गया है। इस बार कमाल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ने किया है। इस बल्लेबाज का नाम है विल मलाजुक, जो ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलियन टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जापान के खिलाफ मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है।
टूट गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
दरअसल, U19 वर्ल्ड कप 2026 के 16वें मैच में ग्रुप-ए की दो टीमें- ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विल मलाजुक और नितेश सैमुअल ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी का आगाज करने उतरे और जापानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान विल मलाजुक ने महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी विल मलाजुक के बल्ले का कहर जारी रहा और उन्होंने महज 14वें ओवर में 51 गेंदों पर सेंचुरी जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। इस तरह शतकीय पारी की बदौलत विल ने ICC U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
इससे पहले U19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कासिम अकरम के नाम था। कासिम ने U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ एंटीगा के नॉर्थ साउंड में 63 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया था।
U19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
- 51 गेंदें - विल मलाजचुक बनाम JPN, 2026*
- 63 गेंदें - कासिम अकरम बनाम श्रीलंका, 2022
- 69 गेंदें - राज बावा बनाम UGA, 2022
- 70 गेंदें - शॉन मार्श बनाम KEN, 2002
विल मलाजुक शतक पूरा करने के बाद अगले ही ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 55 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। विल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट गिरा। स्टीवन होगन सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नितेश सैमुअल और टॉम होगन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 30वें ओवर में जीत दिला दी। नितेश सैमुअल ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच