Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: स्टेडियम में मौजूद थे बाबर और स्मिथ, तभी LIVE मैच के दौरान आग लगने से मच गया हड़कंप

VIDEO: स्टेडियम में मौजूद थे बाबर और स्मिथ, तभी LIVE मैच के दौरान आग लगने से मच गया हड़कंप

बिग बैश लीग 2025-26 के एक मैच के दौरान आग लगने से हड़कंप मच गया। इस मैच में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ भी खेल रहे थे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 20, 2026 05:15 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 06:59 pm IST
BBL Match- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB BBL बिग बैश लीग मैच

BBL Fire: क्रिकेट मैच में बेहद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होते हैं, लेकिन फिर भी कई बार ऐसी घटना घट जाती है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इस बिग बैश लीग यानी BBL खेला जा रहा है। BBL 2025-26 का पिछले साल 14 दिसंबर को आगाज हुआ था और अब 1 महीने से ज्यादा दिनों के बाद टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है।

BBL 2025-26 में आज यानी 20 जनवरी से नॉकआउट राउंड का आगाज हो चुका है, जिसमें पहला मैच क्वालिफायर खेला गया। इस क्वालिफायर मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच भिड़ंत हुई। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने स्टेडियम में बैठे दर्शक और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घटना के दौरान बाबर आजम और स्टीव स्मिथ भी पर्थ स्टेडियम में मौजूद थे। बता दें, बाबर और स्मिथ दोनों सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं।

VIDEO हो रहा वायरल

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर लॉरी इवांस सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने TV पर लाइव मैच देख रहे दर्शकों को हैरान कर दिया। लॉरी इवांस के आउट होने के बाद कैमरे में नजर आया कि स्टेडियम के पीछे के हिस्से से काफी ज्यादा धुंआ निकल रहा है। स्टेडियम से धुंआ उठता देख हरकोई हक्का-बक्का रह गया। आनन-फानन में स्टेडियम की छत पर मौजूद पुलिसकर्मी उस स्थान को देखने के लिए दौड़े, जहां से धुंआ उठ रहा था। इसके बाद ड्रोन कैमरे में नजर आया कि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में कहीं हल्की आग लगी है, जहां से धुंआ उठ रहा है। इस घटना का वीडियो बिग बैश लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

सिडनी सिक्सर्स को मिला 148 रनों का लक्ष्य

BBL के क्वालिफायर मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। फिन एलन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और सिर्फ एक रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। कप्तान एश्टन टर्नर ने 29 रनों का योगदान दिया। पर्थ स्कॉर्चर्स के स्कोर के जवाब में सिडनी की टीम सिर्फ 99 रनों पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement