स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। जाकिर ने यह खबर हाल ही में अपने हैदराबाद में हुए एक लाइव शो के दौरान साझा की, जो उनके 'पापा यार' टूर का हिस्सा था। शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जाकिर खान ने खचाखच भरे ऑडिटोरियम में ये ऐलान किया और बताया कि ये ब्रेक कई सालों तक चल सकता है। कॉमेडियन ने बताया कि अपनी वर्तमान कमिटमेंट पूरी करने के बाद वह 2028, 2029 या 2030 तक ब्रेक पर रह सकते हैं और इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस का साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
जाकिर खान ने कॉमेडी से ब्रेक का किया ऐलान
हैदराबाद में अपने शो के दौरान, ज़ाकिर खान ने बताया कि वह कॉमेडी और स्टेज से दूर क्यों जा रहे हैं। उन्होंने वायरल वीडियो में भावुक होकर कहा, “यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा ताकि मैं अपनी सेहत का ख्याल रख सकूं और कुछ और चीजें सुलझा सकूं। आज रात यहां मौजूद हर कोई मेरे दिल के बहुत करीब है। आपकी मौजूदगी मेरे लिए कल्पना से परे है, और मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।”
आखिरी परफॉर्मेंस की ओर किया इशारा
शो खत्म होने के तुरंत बाद, ज़ाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अपने कॉमेडी से ब्रेक की और इशारा किया। बुर्ज खलीफा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने इशारा किया कि 20 जून शायद उनका आखिरी परफॉर्मेंस हो सकता है। उन्होंने लिखा, “20 जून तक हर शो एक जश्न है। इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए कृपया थोड़ी और कोशिश करें और शो देखने आएं। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।”

हेल्थ स्ट्रगल्स पर कर चुके हैं बात
जाकिर पहले भी लगातार टूरिंग के चलते अपने स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात कर चुके हैं। 2025 की एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे दस साल से लगातार टूर पर रहने और एक दिन में कई शोज के होने के चलते वह ना तो पर्याप्त नींद ले पाते हैं और न ही उनके खाने-पीने का समय निर्धारित है और इन सबका उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा है।
सेहत पर कही थी ये बात
अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए जाकिर ने कहा था- 'मैं पिछले दस सालों से लगातार टूर कर रहा हूं। हालांकि मुझे आपका प्यार और स्नेह पाकर बहुत खुशी हो रही है, लेकिन इतने लंबे समय तक टूर करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। हर किसी को खुश करने की कोशिश करना, दिन में दो-तीन शो करना, नींद की कमी, सुबह-सुबह की उड़ानें और खाने का कोई निश्चित समय न होना, ये सब इसमें शामिल हैं। मैं एक साल से बीमार हूं, लेकिन मुझे काम करना पड़ा क्योंकि उस समय यह जरूरी लगा।' जाकिर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनके इस ऐलान को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः इस सुपरस्टार के घर में है गोल्डन टॉयलेट? विजय वर्मा ने बाथरूम में जाकर ली सेल्फी, 10 साल पुरानी फोटो देख चौंके लोग