Published : Jan 20, 2026 10:56 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 11:56 pm IST
Coffee Par Kurukshetra: 2026 में 5 टेस्ट, मोदी का प्लान परफेक्ट !
45 साल के इस नए बॉस के सामने कुर्सी पर बैठते ही पाँच बड़े चैलेंज हैं। पश्चिम बंगाल जहाँ पूरी ताक़त झोंक कर भी पार्टी ने अब तक सरकार नहीं बनायी ,,, असम जहाँ दो बार सरकार बनी है और तीसरी बार में डेमोग्राफी एंटी इंकम्बेंसी की चुनौती है, केरल में कमल खिलाने में पार्टी कोसों दूर है