Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘वे मुझे डैडी कहते थे’, NATO पर डोनाल्ड ट्रम्प का कटाक्ष, ग्रीनलैंड को लेकर दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या बोले

‘वे मुझे डैडी कहते थे’, NATO पर डोनाल्ड ट्रम्प का कटाक्ष, ग्रीनलैंड को लेकर दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या बोले

दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर बोलते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नाटो देशों पर कटाक्ष किया और एक बार फिर से ग्रीनलैंड को लेकर धमकी दी। जानें क्या कहा ट्रंप ने?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 21, 2026 09:16 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 09:16 pm IST
दावोस में ट्रंप की धमकी- India TV Hindi
Image Source : PTI दावोस में ट्रंप की धमकी

बुधवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर बोलते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अतीत में ग्रीनलैंड को सौंप देना "मूर्खतापूर्ण" था। उन्होंने दावा किया कि डेनमार्क अकेले इस द्वीप की रक्षा करने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पट्टे पर ग्रीनलैंड की रक्षा नहीं कर सकते। ग्रीनलैंड को "बर्फ का एक टुकड़ा" बताया और कहा,  ग्रीनलैंड पर अपने दावे में वे 'ना' कहने वालों को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा, 'आप हां कह सकते हैं या ना कह सकते हैं, हम याद रखेंगे।'

वे मुझे डैडी कहते हैं...

पिछले साल जून में जब अमेरिका ने तेहरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला किया, तो नाटो के महासचिव मार्क रुट्टे ने दोनों नेताओं के बीच हल्के-फुल्के मज़ाक के दौरान "डैडी" वाली टिप्पणी की थी, जब डोनाल्ड ट्रम्प ने उस युद्ध की तुलना शरारती बच्चों से की।

ट्रम्प ने कहा, "उनकी ज़बरदस्त लड़ाई हुई है, जैसे स्कूल के मैदान में दो बच्चे लड़ते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आप जानते हैं, वे बुरी तरह लड़ते हैं। आप उन्हें रोक नहीं सकते। उन्हें दो-तीन मिनट तक लड़ने दीजिए, फिर रोकना आसान हो जाता है।" रुट्टे ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, "और फिर डैडी को कभी-कभी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ता है।" यह "कड़े शब्द" ट्रम्प द्वारा कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस में ईरान-इज़राइल के नाज़ुक युद्धविराम पर निराशा व्यक्त करते हुए असामान्य रूप से अपशब्दों का इस्तेमाल करने के संदर्भ में था।

ट्रंप के बयान से बढ़ी चिंता

ट्रम्प की टिप्पणियों ने एक बार फिर ग्रीनलैंड के भू-राजनीतिक महत्व, विशेष रूप से आर्कटिक सुरक्षा और वैश्विक शक्ति प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में, अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया। बता दें कि नाटो नेताओं ने चेतावनी दी है कि ट्रम्प की ग्रीनलैंड रणनीति गठबंधन को उलट सकती है, जबकि डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं ने 57,000 लोगों के इस रणनीतिक द्वीप क्षेत्र में अमेरिकी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई तरीके सुझाए हैं।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement