Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The 50: महल जैसा घर, स्क्विड गेम जैसा एरिना... फराह खान के 'द 50' हाउस की पहली झलक देखकर चौंके लोग

The 50: महल जैसा घर, स्क्विड गेम जैसा एरिना... फराह खान के 'द 50' हाउस की पहली झलक देखकर चौंके लोग

नए रियेलिटी शो 'द 50' के आलीशान घर की पहली झलक सामने आ गई हैं। बुधवार को, निर्माताओं ने एक वीडियो जारी किया जिसमें फराह खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'द 50' के भव्य महल की झलक देखने को मिली।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 21, 2026 08:32 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 08:32 pm IST
the 50- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY 'द 50' हाउस की पहली झलक जारी।

'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'लॉकअप' जैसे शोज के बाद अब एक और रियेलिटी शो दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रहा है, जिसे फ़राह खान होस्ट करती नजर आएंगी। हम बात कर रहे हैं अपकमिंग रियेलिटी शो 'द 50' की, जिसका नया प्रोमो बुधवार, 21 जनवरी, 2026 को जारी किया गया। इसमें द 50 के भव्य महल की पहली झलक दिखाई गई है। इस शो में टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के कई लोकप्रिय चेहरों के नजर आने की उम्मीद है। बनिजय द्वारा निर्मित 'द 50' दर्शकों का 50 दिनों तक मनोरंजन करेगा, जो 1 फरवरी 2026 से दर्शकों के बीच दस्तक देगा। इस बीच शो के निर्माताओं ने रियेलिटी शो के घर की पहली झलक साझा की है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

जारी हुआ शो का प्रोमो

नए प्रोमो को साझा करते हुए, जियो हॉटस्टार ने लिखा, "स्वागत है आपका द लायन के इस आलीशान महल में। The 50, 1 फरवरी से शुरू हो रहा है, जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर।" जैसे ही मेकर्स की ओर से ये प्रोमो शेयर किया गया, सोशल मीडिया यूजर्स 'द 50' हाउस की भव्यता देखकर हैरान रह गए। प्रोमो पर प्रतिक्रिया देते हुए जहां कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना कोरियाई शो 'स्क्विड गेम' से की तो वहीं कुछ ने रियेलिटी शो 'बिग बॉस' से।

ये सेलिब्रिटी होंगे शो का हिस्सा

फराह खान होस्टेड इस रियेलिटी शो में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के कई चर्चित सेलिब्रिटी नजर आएंगे। अब तक करण पटेल, फैसल शेख और दिव्या अग्रवाल जैसी मशहूर हस्तियों के नाम पर मुहर लग चुकी है। इस बीच, शो के संभावित प्रतियोगियों के नाम भी जोरों पर हैं। इनमें धनश्री वर्मा, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद, एमिवे, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, अंशुला कपूर, ओरी, श्वेता तिवारी, तान्या मित्तल, शिव ठाकरे, उर्फी जावेद, निक्की तम्बोली, अरबाज खान, श्रीसंत, रिद्धि डोगरा, मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना और जय भानुशाली जैसे नामों की चर्चा जोरों पर हैं।

द 50 का कॉन्सेप्ट, प्राइज मनी और डिटेल

इंडिया टुडे से बातचीत में जियो सिनेमा के आलोक जैन ने 'द 50' के कॉन्सेप्ट के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "'द 50' का कॉन्सेप्ट यह है कि हम 50 मशहूर हस्तियों को एक जगह इकट्ठा करेंगे और उन्हें कुछ एंटरटेनिंग काम करने होंगे। बीच-बीच में प्रतियोगी बाहर होते जाएंगे और लगभग 50 एपिसोड के बाद विजेता घोषित किया जाएगा।" शो की प्राइज मनी की बात करें तो फैंस अपने पसंदीदा प्रतियोगी को चुनकर उन पर दांव लगा सकेंगे। यदि उनका चुना हुआ प्रतियोगी जीतता है, तो उन्हें भी पुरस्कार राशि का एक हिस्सा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः 34 साल पहले आया शो, आज भी यूट्यूब पर किया जाता है सर्च, 9.3 IMDb रेटिंग वाले शो में डायरेक्टर ही बना था हीरो

लवर बॉय बना खूंखार विलेन, कभी खुद 'मजनू' बनकर हुआ तबाह, अब 'लैला' के रोमियो का बना जानी दुश्मन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement