Mujeeb Ur Rahman hat trick: अफगानिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज को 39 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के नायक रहे ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, जिन्होंने हैट्रिक समेत चार विकेट झटककर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
190 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में एलिक अथानाजे 8 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद एविन लुईस और कप्तान ब्रैंडन किंग ने 29 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मुजीब उर रहमान ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। मुजीब ने 2 ओवर में मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही वह T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले अफगानिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले राशिद खान और करीम जनत ने ये कारनामा किया था।
मुजीब ने एक ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर किए शिकार
सबसे पहले मुजीब ने लगातार दो गेंदों पर एविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स को आउट कर T20I में हैट्रिक की उम्मीद जगाई। इसके चलते आठ ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 38/3 हो गया और टीम गहरे संकट में फंस गई। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने कप्तान ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर पलटवार किया। दोनों बल्लेबाजों ने महज 33 गेंदों में 68 रन जोड़कर स्कोर को 13.3 ओवर में 106 तक पहुंचा दिया। हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। फजलहक फारूकी ने हेटमायर को आउट कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। हेटमायर ने सिर्फ 17 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल थे।
अपने अंतिम ओवर में मुजीब उर रहमान ने पहले कप्तान ब्रैंडन किंग का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर क्विंटन सैम्पसन को बोल्ड कर दिया। किंग ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। पूरी वेस्टइंडीज टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। मुजीब ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने दिया 190 रनों का लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शुरुआती पांच ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1) और इब्राहिम जद्रान जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद सिदीकुल्लाह अटल और दरविश रसूली ने पारी को शानदार तरीके से संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की दमदार साझेदारी की। अटल ने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से उपयोगी योगदान दिया, जबकि दरविश रसूली ने 39 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने दो विकेट झटके। T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी T20I मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें वेस्टइंडीज की कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू