Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. इस समय जुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती, बोली गई हर बात होती है सच, ऐसे में जरूर बोले ये बातें

इस समय जुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती, बोली गई हर बात होती है सच, ऐसे में जरूर बोले ये बातें

Maa Saraswati: दिन में ऐसा समय जब जुबान पर मां सरस्वती विराजमान होती है। उस समय कही गई हर बात सच होती है। ऐसे में उस समय बिना सोचे समझे कोई भी बात नहीं बोलनी चाहिए या जो भी कहे अच्छा-अच्छा ही।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Jan 21, 2026 10:50 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 10:55 pm IST
मां सरस्वती- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE मां सरस्वती

Maa Saraswati Sits on the Tongue: अक्सर हम अपने बड़ों के मुंह से सुनते आए हैं कि बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए। हमेशा अच्छी बातें बोलनी चाहिए, क्योंकि दिन में एक बार जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं। माना जाता है कि जब जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं तो उस समय बोली गई हर बातें सच साबित हो जाती है। विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की कृपा जिस भी व्यक्ति पर रहती है वो रंक से राजा बन जाता है। सफलता और धन प्राप्ति का रास्ता बिना मां सरस्वती के आशीर्वाद के संभव नहीं है। विद्या और ज्ञान से ही व्यक्ति हर चीज की प्राप्ति कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि दिन में किस समय माता सरस्वती जुबान पर बैठती हैं। 

इस समय जुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती

मान्यताओं के मुताबिक, जब मां सरस्वती जुबान पर रहती हैं तो उस समय बोली गई हर बात सच हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तड़के  3 बजकर 20 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट तक इस बीच जुबान पर मां सरस्वती विराजमान होती हैं। बता दें कि सुबह 3 बजे से 4:30 बजे के बीच का समय देवताओं का समय माना जाता है। इसे ब्रह्म मुहूर्त भी कहते हैं। शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त को काफी शुभ माना गया है। ऐसे में ब्रह्म मुहूर्त के समय कोई भी बात सोच समझकर ही बोलना चाहिए। इस समय यदि कोई बात कहते हैं, तो उसके सच होने के आसार ज्यादा हो जाते हैं। ब्रह्म मुहूर्त दौरान मन की इच्छा बोलने से आपकी बात सच होने की संभावना बढ़ जाती है।

मां सरस्वती जब जुबान पर बैठती हैं तब क्या करना चाहिए

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,  रावण के भाई कुंभकर्ण की वाणी मां सरस्वती ने बांध दी थी। तब कुंभकर्ण ने ब्रह्माजी से इंद्रासन की जगह निद्रासन मांग लिया था। ऐसे में हमेशा अपनी वाणी को मीठा रखना चाहिए। किसी दूसरे के लिए कोई भी बात बुरी नहीं बोलनी चाहिए। हमेशा अच्छी और सच्ची बातें कहनी चाहिए जिससे मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

मां सरस्वती के जुबान पर बैठने वाले समय में माता रानी का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना कहनी चाहिए। साथ ही इस समय किसी के नुकसान पहुंचाने वाली कामना नहीं करना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त मुहूर्त के दौरान पढ़ाई करने से छात्रों को अपने करियर में सफलता मिलती है। इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त में माता सरस्वती के मंत्र 'ऊं ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः'  का जाप करें और मां शारदा की उपासना करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Saraswati Vandana: बसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की कौन सी वंदना करें, जिससे बरसेगी विशेष कृपा

बसंत पंचमी पर इनमें से कोई भी 1 चीज ले आएं घर, पूरे साल बरसेगी देवी सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। धर्म से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement