24 जुलाई 2020 को एक फिल्म रिलीज हुई, सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर। कोरोना के दौरान जब हर तरफ लॉकडाउन था, लोग अपने घरों में बंद थे उसी दौरान एक सिंपल, स्वीट लेकिन संजीदा लव स्टोरी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी, जिसे देखने वाला शायद ही कोई शख्स होगा जिसके आंसू न निकले हों। हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की, जो उनके निधन के 40 दिन बाद रिलीज हुई थी। साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन की खबर ने हर किसी को रुला दिया था और उनके निधन के एक महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई, जिसने अभिनेता के फैंस को और भी भावुक कर दिया।
द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसके साथ मुकेश छाबड़ा ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था। फिल्म जॉन ग्रीन की नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है और इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक भी। सुशांत ने इसमें मैनी और संजना सांघी ने किजी बसु की भूमिका निभाई थी, जो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 40 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उनकी आखिरी फिल्म बन गई।
कैंसर से जूझ रहे दो प्रेमियों की कहानी
फिल्म की कहानी दो युवाओं मैनी और किजी के इर्द-गिर्द घूमती है। किजी थायरॉइड कैंसर से जूझ रही है और काफी निराश सी जिंदगी जी रही है। इसी बीच वह एक सपोर्ट ग्रुप में जाती है, जहां वह मैनी से मिलती है। एक जिंदादिल लड़का, जो किजी की मायूसी भरी जिंदगी को पूरी तरह बदल देता है। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है और मैनी किजी की जिंदगी को भी जिंदादिल बना देता है। तभी दोनों की लव स्टोरी में एक ट्विस्ट आता है, जो दोनों को जुदा कर देता है। मैनी के किरदार में सुशांत और किजी के किरदार में संजना सांघी बिलकुल फिट बैठते हैं और मौत, प्यार और दर्द की कहानी को बखूबी बयां करते हैं।
पहले वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप
फिल्म के बजट की बात करें तो ये लगभग 25 से 30 करोड़ के बीच बनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस और सुशांत की मौत के चलते इसे थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज किया गया। फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार (अब जियो हॉटस्टार) पर रिलीज हुई और पहले वीकेंड पर 95 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की। इसी के साथ ये इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में में से एक बन गई। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है और फिल्म में सुशांत की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके अलावा फिल्म के गानों को भी फैंस से खूब प्यार मिला, जिनमें टाइटल ट्रैक 'दिल बेचारा', 'तारे गिन' और 'मैं तुम्हारा' अब तक यूट्यूब पर खूब सुने जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः महामारी के दौरान शूट हुई फिल्म, जिसे बॉलीवुड ने किया अनदेखा, भगवान हनुमान से प्रेरित फिल्म ने जीते थे 11 अवॉर्ड
The 50: महल जैसा घर, स्क्विड गेम जैसा एरिना... फराह खान के 'द 50' हाउस की पहली झलक देखकर चौंके लोग