बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की किसी भी फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना चमत्कार से कम नहीं होता क्योंकि इसके लिए शानदार स्क्रिप्ट और अच्छी स्टारकास्ट की जरूरत है, जो दर्शकों को पसंद आनी चाहिए। ऐसे में कई फिल्में महज अपनी कहानी से ही हिट हो जाती हैं और कुछ फिल्में बड़ा बजट होने के बावजूद फ्लॉप साबित होती हैं। आज हम एक ऐसी ही धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके दो रीमेक बन चुके हैं और हर बार इसका रीमेक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। ये फिल्म बॉलीवुड में भी हिट रही और साउथ में भी इसने तहलका मचा दिया।
साउथ की फिल्म का बॉलीवुड रीमेक रहा ब्लॉकबस्टर
बात हो रही है सुपरहिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' की, जिसमें सलमान खान नजर आए थे। बता दें कि 'कावलन' 2011 की एक भारतीय तमिल-भाषा रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे सिद्दीकी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह सिद्दीकी की मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' का रीमेक है, जिसमें विजय, असिन और मित्रा कुरियन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि राजकिरण, रोजा सेल्वमणि और वडिवेलु सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर रही और इसकी कहानी ने लोगों को सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर दिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 102 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद बॉलीवुड में भी इसका रीमेक बना।
15 साल पुरानी धांसू कहानी
'बॉडीगार्ड' में सलमान लवली सिंह का किरदार निभाते हैं, जो एक प्यारा बॉडीगार्ड है जिसे दिव्या (करीना कपूर) नाम की एक अमीर लड़की की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। कहानी में तब मोड़ आता है, जब अफरा-तफरी के बीच प्यार पनपता है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। भाईजान की इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, जिसे अभी तक कोई भूल नहीं पाया है।
60 करोड़ की फिल्म ने कमाए 230 करोड़
2011 में आई करीना कपूर और सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' मलयालम मूवी बॉडीगार्ड का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान-करीना की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और इसने कई रिकॉर्ड तोड़े। Sacnilk के अनुसार, फिल्म बॉडीगार्ड का बजट 60 करोड़ रुपये था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 230 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था।
ये भी पढे़ं-
साउथ के मशहूर अभिनेता का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मोहनलाल संग कर चुके थे काम