वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बादलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने गुरुवार को निवेशकों को बड़ी राहत दी। यूरोपीय NATO देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस लेने और ग्रीनलैंड को लेकर NATO के साथ डील के फ्रेमवर्क की घोषणा के बाद दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक माहौल बना, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।
सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 631.39 अंक की बढ़त के साथ 82,541.02 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.20 अंक की तेजी के साथ 25,314.70 के स्तर पर पहुंच गया और 25,300 के अहम स्तर के ऊपर मजबूती से टिक गया।
शेयर बाजार में रैली
बाजार की इस रैली के पीछे ग्लोबल संकेतों में सुधार बड़ी वजह मानी जा रही है। अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित ट्रेड टेंशन के कम होने से निवेशकों का जोखिम लेने का भरोसा बढ़ा है। एशियाई बाजारों में भी हरे निशान में कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजारों ने बीती रात जोरदार रैली दर्ज की। वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले दो महीनों की सबसे बड़ी एकदिवसीय प्रतिशत बढ़त दर्ज की, जिससे उभरते बाजारों में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।
कौन से सेक्टर चढ़े?
घरेलू मोर्चे पर सेक्टोरल आधार पर बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में जिन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रही, उनमें इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, बायोकॉन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), सीईएससी और इटरनल जैसे स्टॉक्स शामिल रहे। इन शेयरों में कंपनी-विशेष खबरों और नतीजों की उम्मीद के चलते हलचल बनी रही।



































