Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Share Market Today: ट्रंप के टैरिफ रिवर्सल से मार्केट में लौटी रौनक, 600 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

Share Market Today: ट्रंप के टैरिफ रिवर्सल से मार्केट में लौटी रौनक, 600 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स; निफ्टी 25300 के पार

गुरुवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 631.39 अंक की मजबूती के साथ 82,541.02 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 157.20 अंक की बढ़त के साथ 25,314.70 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 22, 2026 09:29 am IST, Updated : Jan 22, 2026 09:37 am IST
शेयर बाजार में लौटी...- India TV Paisa
Photo:CANVA शेयर बाजार में लौटी रौनक

वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बादलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने गुरुवार को निवेशकों को बड़ी राहत दी। यूरोपीय NATO देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस लेने और ग्रीनलैंड को लेकर NATO के साथ डील के फ्रेमवर्क की घोषणा के बाद दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक माहौल बना, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।

सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 631.39 अंक की बढ़त के साथ 82,541.02 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.20 अंक की तेजी के साथ 25,314.70 के स्तर पर पहुंच गया और 25,300 के अहम स्तर के ऊपर मजबूती से टिक गया।

शेयर बाजार में रैली

बाजार की इस रैली के पीछे ग्लोबल संकेतों में सुधार बड़ी वजह मानी जा रही है। अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित ट्रेड टेंशन के कम होने से निवेशकों का जोखिम लेने का भरोसा बढ़ा है। एशियाई बाजारों में भी हरे निशान में कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजारों ने बीती रात जोरदार रैली दर्ज की। वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले दो महीनों की सबसे बड़ी एकदिवसीय प्रतिशत बढ़त दर्ज की, जिससे उभरते बाजारों में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।

कौन से सेक्टर चढ़े?

घरेलू मोर्चे पर सेक्टोरल आधार पर बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में जिन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रही, उनमें इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, बायोकॉन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), सीईएससी और इटरनल जैसे स्टॉक्स शामिल रहे। इन शेयरों में कंपनी-विशेष खबरों और नतीजों की उम्मीद के चलते हलचल बनी रही।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement