Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बच्ची के चेहरे पर कुत्ते ने बेरहमी से किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया Video

बच्ची के चेहरे पर कुत्ते ने बेरहमी से किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया Video

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक आवारा कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर बेरहमी से हमला कर दिया है। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला है। इस घटना का Video सामने आया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 22, 2026 08:55 am IST, Updated : Jan 22, 2026 10:49 am IST
Hyderabad stray dog attacked girl- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला।

भारत के विभिन्न हिस्सों से कुत्तों द्वारा आम लोगों के ऊपर हमले की खौफनाक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आवारा कुत्तों के हमले में लोग बुरी तरह से घायल हो रहे हैं। अब इसी तरह के एक मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भी सामने आया है। हैदराबाद में एक स्ट्रे डॉग ने 5 साल की बच्ची पर अचानक हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। आवारा कुत्ते ने सीधे बच्ची के चेहरे पर हमला कर के घायल कर दिया। इस हमले की तस्वीर CCTV फुटेज में कैद हो गई है।

आवारा कुत्ते द्वारा बच्ची पर हमला किए जाने की ये घटना हैदराबाद के सुराराम पुलिस स्टेशन इलाके से सामने आई है। यहां एक पांच साल की बच्ची पर स्ट्रे डॉग के हमले की एक चौंकाने वाली घटना CCTV में कैद हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉग ने बच्ची पर हमला किया, जिससे उसके चेहरे पर चोटें आईं। बच्चे की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद डॉग वहां से भाग गया।

घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने स्ट्रे डॉग्स से हो रही परेशानी पर आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने गुस्सा और चिंता जताई है, और आरोप लगाया है कि गजुला रामाराम सर्कल के अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बावजूद अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement