What Is The Most Common Cancer In Men: कैंसर एक खतरनाक जानलेवा बीमारी हो सकती है। अगर समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो धीरे-धीरे कैंसर सेल्स ट्यूमर से निकलकर पूरे शरीर में फैलने लगती है। खराब लाइफस्टाइल और वातावरण को भी बढ़ते हुए कैंसर के कारण माना जा रहा है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों में प्रदूषण इसका एक बड़ा कारण है। मेदांता अस्पताल के जाने माने डॉक्टर और फेफड़ों के सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार (चेयरमेन इंस्टिट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी, चेस्ट कैंसर सर्जरी और लंग ट्रांसप्लांटेशन) ने बताया कि भारत में पुरुषों में होने वाले कैंसर में सबसे ज्यादा मामले लंग कैंसर के सामने आ रहे हैं। भारत में फेफड़ों का कैंसर पुरुषों में सबसे ज्यादा हो रहा है। जान लें इसके लक्षण और कैसे बच सकते हैं।
डॉक्टर अरविंद कुमार ने लंग कैंसर इस समय हमारे देश में एक बहुत बड़ी हेल्थ प्रॉबल बन चुका है। एक समय था जब कुल कैंसर की लिस्ट में लंग कैंसर बहुत नीचे आता था, लेकिन आज पुरुषों में जो ज्यादातर कैंसर रजिस्ट्रीज जो हमारे देश में है उसमें फेफड़ों का कैंसर नंबर एक पर है और महिलाओं में भी ये कैंसर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सिगरेट या किसी तरह का धूम्रपान न करने वाली महिलाओं में भी एडेनोकार्सिनोमा टाइप कैंसर बढ़ रहा है। लंग कैंसर जो पहले स्मोकिंग की वजह से था वो अब ब्रीदिंग की वजह से हो रहा है।
फेफड़ों के कैंसर के लक्षण (Lung Cancer Symptoms)
- लगातार खांसी जो इलाज या दवाओं के बावजूद दूर नहीं हो रही है
- सांस की तकलीफ का अनुभव होना
- छाती के एरिया और उसके आसपास लगातार जकड़न महसूस होना
- बलगम और कफ के साथ खांसी में खून आना
- सीने में तेज दर्द का अनुभव होना, खासकर सांस लेते समय या खांसते समय
- मुंह से हवा बाहर निकालने पर घरघराहट का अनुभव होना
फेफड़ों के कैंसर से कैसे बचें (How To Prevent From Lung Cancer)
- इसके लिए स्मोकिंग को एकदम से खत्म कर दें।
- साफ और प्रदूषण रहित हवा में सांस लें।
- खाने में एंटी कैंसर फूड को शामिल करें।
- ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां डाइट में शामिल करें।