Iran Protests Death: ईरान ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई के बाद पहली बार मरने वालों का आंकड़ा जारी किया है। यह संख्या विदेश स्थित एक्टिविस्ट्स के अनुमानों से काफी कम है। सरकारी टेलीविजन पर गृह मंत्रालय और वेटरन्स मामलों की फाउंडेशन के बयानों के अनुसार, कुल 3,117 लोग मारे गए हैं। इसमें बताया गया कि 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों में मरने वालों में से 2,427 आम नागरिक और सुरक्षा बल के सदस्य थे, जबकि बाकी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
अन्य एजेंसियों ने क्या कहा?
ईरान की सरकार से इतर अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) ने गुरुवार सुबह तक कम से कम 4,902 मौतों की पुष्टि की है, और कई और मौतों की आशंका जताई है। यह संगठन ईरान में वर्षों से प्रदर्शनों और अशांति पर सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है, क्योंकि यह देश के अंदर एक्टिविस्ट्स के नेटवर्क पर निर्भर करता है जो हर रिपोर्टेड मौत की पुष्टि करता है। अन्य मानवाधिकार समूहों ने भी सरकारी आंकड़ों से काफी अधिक संख्या बताई है। सरकारी मीडिया बार-बार प्रदर्शनकारियों को अमेरिका और इजरायल से प्रेरित दंगाई बताता है।
ईरानी विदेश मंत्री ने दी अमेरिका को धमकी
इस बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईरान पर दोबारा हमला हुआ तो उनका देश पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। यह बयान तब आया जब दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने उनका आमंत्रण रद्द कर दिया और एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप एशिया से मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी फाइटर जेट्स और अन्य उपकरण भी मिडिल ईस्ट पहुंचते दिखे हैं।

लगभग 26,500 लोगों को किया गया गिरफ्तार
अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, लगभग 26,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मरने वालों की यह संख्या ईरान में दशकों में किसी भी अन्य विरोध या अशांति से कहीं अधिक है और 1979 की क्रांति की याद दिलाती है, जिसके बाद इस्लामिक रिपब्लिक अस्तित्व में आया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर प्रदर्शन नहीं हुए हैं, लेकिन इंटरनेट शटडाउन के कारण जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है, जिससे मौतों की संख्या और बढ़ने का डर है। HRANA को आशंका है कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों को फांसी दी जा सकती है, क्योंकि ईरान दुनिया के प्रमुख फांसी देने वाले देशों में से एक है।
ईरान ने इरबिल के पास किया हमला
इस बीच, कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी की सशस्त्र शाखा, कुर्दिस्तान नेशनल आर्मी ने दावा किया कि ईरान ने बुधवार को इरबिल के पास (बगदाद से लगभग 320 किमी उत्तर) उसके एक बेस पर हमला किया है। इसमें एक लड़ाका मारा गया है। ईरान ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है जो प्रदर्शनों के बाद तेहरान की ओर से किया गया पहला विदेशी ऑपरेशन होगा। कुछ ईरानी कुर्द असंतुष्ट या अलगाववादी समूहों, जिनमें सशस्त्र शाखाएं हैं, को उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र में लंबे समय से सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है, जहां उनकी मौजूदगी बगदाद और तेहरान के बीच टकराव का कारण रही है।
यह भी पढ़ें:
गाजा में इजरायली सैनिकों ने इतनी सी बात पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 लोगों की हुई मौतयूक्रेन को लेकर रूस ने कर दिया बड़ा प्लान, पुतिन ने दुनिया के सामने रखा अपना प्लान