Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK की बढ़ गई IPL 2026 सीजन से पहले टेंशन, 14.20 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी हो गया चोटिल

CSK की बढ़ गई IPL 2026 सीजन से पहले टेंशन, 14.20 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी हो गया चोटिल

आईपीएल 2026 का सीजन अभी शुरू में थोड़ा समय जरूर है, लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन जरूर बढ़ गई है, जिसमें उनके अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 23, 2026 04:20 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 04:20 pm IST
Prashant Veer- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PRASHANT VEER प्रशांत वीर

इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का आगाज मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में होने की उम्मीद है, जिसको लेकर सभी फैंस बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक शेड्यूल का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में सभी 10 टीमों की स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसमें दिसंबर 2025 में हुए ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी में बदलाव हुआ तो कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। इसी में एक नाम उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रशांत वीर का शामिल है, जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं अब प्रशांत वीर को लेकर सीएसके की टेंशन बढ़ गई है, जिसके पीछे उनका चोटिल होना है।

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चोटिल हुए प्रशांत वीर

उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपना छठा मुकाबला झारखंड की टीम के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में प्रशांत वीर पहले दिन के खेल के दौरान जब मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे, तो उस समय झारखंड के खिलाड़ी शिखर मोहन ने उनकी तरफ एक शॉट खेला जिसे रोकने के प्रयास में प्रशांत वीर ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाई, जिसमें वह अपने दाहिने कंधे को चोटिल कर बैठे। प्रशांत वीर को चोट लगने के साथ फीजियो ने मैदान पर आकर उनकी स्थिति को जांचा जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर लेकर जाया गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार प्रशांत वीर को ग्रेड-2 शोल्डर टियर हुआ है, जिसमें उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। ऐसे में प्रशांत वीर के लिए आईपीएल 2026 के शुरुआती मैचों में हिस्सा लेना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।

सीएसके ने छप्परफाड़ किया था खर्चा

आईपीएल 2026 सीजन को लेकर दब ऑक्शन में प्रशांत वीर का नाम पुकारा गया तो उनको लेकर सीएसके के अलावा अन्य कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया था। हालांकि अंत में सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च करने के साथ प्रशांत वीर को अपना हिस्सा बना लिया। प्रशांत के टी20 करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 9 मैचों में खेलते हुए 16.66 के औसत से जहां 12 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्लेबाजी में 28 के औसत से 112 रन भी बना चुके हैं। ऐसे में वह सीएसके लिए एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका को काफी बखूबी तरह से निभाने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: जीत के बाद भी बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, आखिर किसे मिलेगा मौका

मौसम ने अचानक बदली करवट, क्या रायपुर में रद्द हो जाएगा IND vs NZ का दूसरा T20I मैच!

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement