Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केरल को पीएम मोदी का मेगा गिफ्ट, 3 अमृत भारत समेत 4 नई ट्रेनें लॉन्च; इन 4 राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

केरल को पीएम मोदी का मेगा गिफ्ट, 3 अमृत भारत समेत 4 नई ट्रेनें लॉन्च; इन 4 राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

केरल के रेल नक्शे पर आज विकास की एक नई लकीर खिंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को ऐसा तोहफा दिया है, जो न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा बल्कि तीन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को भी नई रफ्तार देगा। पीएम ने 3 अमृत भारत ट्रेनों समेत कुल 4 नई ट्रेनों का शुभारंभ किया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 23, 2026 12:24 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 12:24 pm IST
पीएम मोदी ने केरल को दी...- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @RAILMININDIA पीएम मोदी ने केरल को दी 3 अमृत भारत की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के विकास पथ को और तेज करते हुए एक बड़ी रेल सौगात दी है। तिरुवनंतपुरम के पुथरीकंडम मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान, पीएम मोदी ने 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 1 नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साथ ही केरल की 4 राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कनेक्टिविटी और मजूबत हो जाएगी। यह कदम केरल के परिवहन बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और आम आदमी के लिए रेल यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

इन रूट्स पर दौड़ेंगी नई ट्रेनें

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये ट्रेनें दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेंगी। इनका विवरण इस प्रकार है:

  • तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - तांबरम (चेन्नई) अमृत भारत: यह ट्रेन केरल की राजधानी को तमिलनाडु के प्रमुख उपनगरीय हब तांबरम से जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को चेन्नई जाने के लिए एक तेज और किफायती ऑप्शन मिलेगा।
  • तिरुवनंतपुरम नॉर्थ - चारलापल्ली (हैदराबाद) अमृत भारत: कोल्लम और एर्नाकुलम जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन आईटी हब हैदराबाद की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी।
  • नागरकोइल-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत: यह ट्रेन केरल के तटीय क्षेत्रों को कर्नाटक के मंगलुरु से जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  • त्रिशूर - गुरुवायुर पैसेंजर: यह विशेष ट्रेन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है, जो गुरुवायुर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी।

केरल के लिए विकास का 'अमृत काल'

पीएम मोदी ने इस अवसर पर रेल परियोजनाओं के साथ-साथ केरल में 11 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केरल के पर्यटन और संस्कृति को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ना है। ये नई ट्रेनें न केवल दूरी कम करेंगी, बल्कि केरल के युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। 

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जो यूपीआई से जुड़ी ब्याज फ्री रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा प्रदान करता है। इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को आसान फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी। मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई लाभार्थियों को लोन राशि और क्रेडिट कार्ड भी बांटे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती

पीएम मोदी ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी केंद्र की आधारशिला भी रखी गई। इससे मरीजों को उन्नत और आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, पीएम ने नए पूजप्पुरा मुख्य डाकखाने का उद्घाटन भी किया। इससे क्षेत्र में डाक और लॉजिस्टिक सेवाएं और अधिक सुलभ व आधुनिक बनेंगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement