चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने बचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर मदुरांतकम में एक बड़ी जनसभा करेंगे। इस जनसभा से वह नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी कि NDA के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। माना जा रहा है कि इस सभा में NDA में शामिल होने वाली कुछ राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान भी हो सकता है। तमिलनाडु में NDA का नेतृत्व एआईएडीएमके के पास है। पार्टी ने संकेत दिया है कि वह एक्टर विजयकांत की पार्टी DMDK के साथ चुनावी गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
ओ पन्नीरसेल्वम के नाम पर नहीं बनी है सहमति
BJP ने AIADMK से बागी हुई AMMK पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरण को NDA में शामिल करने में सफलता हासिल कर ली है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK के बागी नेता ओ पन्नीरसेल्वम के NDA में शामिल होने पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, AIADMK के महासचिव ई पलनिस्वामी से इस पर सहमति नहीं बनी है। ओ पन्नीरसेल्वम के साथ निजी रंजिश के कारण पलनिस्वामी उन्हें NDA का हिस्सा बनाने के लिए बिल्कुल राजी नहीं हैं। AIADMK ने एक अन्य पार्टी PMK के एक धड़े के साथ गठबंधन का ऐलान पहले ही कर दिया है।
अंबुमणि ने NDA में शामिल होने का फैसला किया
डॉ. रामदोस की पार्टी PMK अपने बेटे अंबुमणि रामदोस की बगावत से 2 हिस्सों में बंट गई है। वन्नियर समुदाय पर पकड़ रखने वाली इस पार्टी के मुखिया रामदोस ने बेटे को पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, पिता ने अभी तक चुनाव में गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, बेटे अंबुमणि ने AIADMK से हाथ मिलाकर NDA में शामिल होने का फैसला कर लिया है। AIADMK और BJP सत्तारूढ़ DMK-कांग्रेस गठबंधन से मुकाबला करने के लिए तमिलनाडु में इस बार मजबूत NDA गठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हैं। कई छोटी-छोटी पार्टियों को भी NDA का हिस्सा बनाया जा रहा है, ताकि राज्य में जातीय गणित को और मजबूत किया जा सके।
DMK और BJP से समान दूरी बनाकर चलेंगे विजय
एक्टर विजय की पार्टी TVK को इन चुनावों में 'X फैक्टर' के रूप में देखा जा रहा है। रजनीकांत और कमल हासन की तुलना में विजय को ज्यादा असरदार माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर के चरम पर राजनीति में कदम रखा है। एक्टर विजय और उनकी पार्टी TVK ने साफ कर दिया है कि वे DMK और BJP दोनों से समान दूरी बनाकर चलेंगे। हालांकि, AIADMK के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कुछ नेता विजय की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बैकडोर बातचीत में जुटे हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि अगर TVK और AIADMK के बीच कोई समझौता होता है, तो उस स्थिति में BJP का क्या होगा?
चुनाव से 4 महीने पहले इसलिए हो रही PM की रैली
विजय की फिल्म 'जननायकन' को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने और करूर भगड़ग को लेकर CBI से उनकी पूछताछ को तमिलनाडु में BJP की साजिश के रूप में पेश किया जा रहा है। BJP को उम्मीद है कि कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लोगों के मन में स्टालिन सरकार के खिलाफ गुस्सा है, जिससे उनका दोबारा सत्ता में लौटना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में BJP ने अपने सबसे बड़े ट्रंप कार्ड पीएम मोदी से चुनाव के 4 महीने पहले ही अभियान का शंखनाद करवा रही है, ताकि PM की छवि का फायदा पार्टी को मिल सके। जिस तरह PM अभियान की जल्द शुरुआत कर रहे हैं, उससे लगता है कि तमिलनाडु में आने वाले दिनों में उनके बंपर दौरे होंगे।



