India vs New Zealand 2nd T20i Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीत तो गई, लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दीं। दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। उन्हें बीच में ही मैच छोड़कर जाना पड़ा। अब सवाल ये है कि क्या अक्षर पटेल आज का मैच खेल पाएंगे। अगर नहीं तो फिर उनकी जगह किसी एंट्री होगी। यानी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की क्या संभावना है।
पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान लगी थी अक्षर पटेल के हाथ में बॉल
बात पहले अक्षर पटेल की करते हैं। वे इसी सीरीज और इसके बाद होने वाली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। सीरीज के पहले मैच में वे खेल रहे थे, लेकिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तभी वे चोटिल हो गए। नागपुर में न्यूजीलैंड की पारी का 16वां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। पहली दो बॉल हो चुकी थीं और इसमें पटेल ने केवल तीन ही रन खर्च किए। उधर स्ट्राइक पर डेरिल मिचेल थे। मिचेल ने एक शानार स्ट्रोक खेला, जिसे रोकने के लिए अक्षर ने हाथ बढ़ा दिया। बॉल रुकी तो नहीं, लेकिन अक्षर का हाथ चोटिल जरूर हो गया। उनके हाथ से हल्का सा खून भी बहत हुए दिखाई दिया। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और अक्षर को लेकर बाहर चले गए। अक्षर अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और उनकी जगह अभिषेक शर्मा ने उसे पूरा किया।
अगर चोट गंभीर नहीं तो भी अहतियातन पटेल को दिया जा सकता है आराम
पहले और दूसरे मैच में ज्यादा दिन का गैप नहीं है। एक ही दिन के अंतराल पर दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खून निकलने पर कितनी भी कम चोट हो, लेकिन इतनी तो होती है, जिसे ठीक होने में तीन से चार दिन लग जाते हैं। यानी जो भी चोट है, वो बहुत गंभीर नहीं तो कम से कम पूरी तरह से ठीक तो नहीं हुई होगी। 7 फरवरी से विश्व कप भी है और उसमें अक्षर की भूमिका काफी अहम होगी। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्षर को अगले मैच में भी खिलाने का रिस्क लेते हैं, या फिर उन्हें आगे के मैचों के लिए तैयार करने के लिए आराम देते हैं।
अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका संभव
इस बीच अगर अक्षर पटेल रायपुर में आज होने वाले मुकाबले के लिए बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन आएगा। वैसे तो इसके लिए प्रबल दावेदार कुलदीप यादव हैं। लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और अक्सर उन्होंने ये साबित किया है, जो काम कुलदीप नहीं कर पाते हैं। यानी अगर कुलदीप आए तो टीम इंडिया एक कम बैटर के साथ उतरेगी। लेकिन अगर अक्षर की जगह हर्षित राणा को लाया जाता है तो वे बल्लेबाजी कर सकते हैं। अब सवाल ये है कि स्पिनर की जगह स्पिनर आएगा या फिर रन बनाने वाला तेज गेंदबाज। ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि रायपुर की पिच क्या कहती है। बाकी कोई भी बदलाव प्लेइंग इलेवन में होने की कोई संभावना नहीं है।
दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें
फ्री में देखना है भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच, ये है सबसे आसान तरीका
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, ये है मैच शुरू होने का सही वक्त