Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ये है दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क का हाल! पिता को पकड़ने के लिए 5 साल के बच्चे को बनाया चारा, जानें पूरा मामला

ये है दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क का हाल! पिता को पकड़ने के लिए 5 साल के बच्चे को बनाया चारा, जानें पूरा मामला

अमेरिका के मिनेसोटा से हैरान करना वाला मामला सामने आया है। यहां इमिग्रेशन अधिकारियों ने पिता को पकड़ने के लिए 5 साल के बच्चे को चारे के तौर पर इस्तेमाल किया। इस मामले ने अमेरिका में तूल पकड़ लिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 23, 2026 10:29 am IST, Updated : Jan 23, 2026 10:29 am IST
अमेरिका में 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया- India TV Hindi
Image Source : @TRICIAOHIO/ (X) अमेरिका में 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया

US Immigration Agents Detain Child: मिनेसोटा के कोलंबिया हाइट्स इलाके में एक 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को फेडरल इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। यह घटना मंगलवार दोपहर को तब हुई जब बच्चा प्रीस्कूल से घर लौट रहा था। स्कूल अधिकारियों और परिवार के वकील के अनुसार बच्चा चौथी कक्षा का छात्र है। कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल्स की सुपरिटेंडेंट जेना स्टेनविक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ICE एजेंटों ने स्कूल के पास कार से लियाम को बाहर निकाला। एजेंटों ने बच्चे से घर का दरवाजा खटखटाने को कहा ताकि देखा जा सके कि अंदर कोई और है या नहीं। स्टेनविक ने इसे 'एक 5 साल के बच्चे को चारा बनाने' जैसा बताया।

'बच्चे को हिरासत में क्यों लिया गया'

जेना स्टेनविक ने आगे कहा कि पिता एड्रियन अलेक्जेंडर कोनेजो एरियस ने घर में मौजूद मां को दरवाजा ना खोलने की सलाह दी। परिवार 2024 में अमेरिका आया था और उनका Asylum का केस चल रहा है। अभी तक उन्हें देश छोड़ने का कोई आदेश नहीं मिला था। स्टेनविक ने सवाल उठाया, "एक 5 साल के बच्चे को हिरासत में क्यों लिया गया? इसे हिंसक अपराधी नहीं कहा जा सकता।"

DHS की प्रवक्ता ने क्या कहा?

इस मामले पर डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलग्लिन ने बयान जारी कर कहा कि ICE ने बच्चे को निशाना नहीं बनाया। वो पिता को गिरफ्तार करने आए थे, जो इक्वाडोर से हैं और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं। मैकलग्लिन के अनुसार, पिता पैदल भाग गए और बच्चे को छोड़ दिया। बच्चे की सुरक्षा के लिए एक अधिकारी उसके साथ रहे, जबकि अन्य ने पिता को पकड़ा। अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि लियाम रामोस अभी सिर्फ एक बच्चा है। उसे अपने परिवार के साथ घर पर होना चाहिए ना कि ICE द्वारा चारा बनाया जाना चाहिए और टेक्सास के डिटेंशन सेंटर में रखा जाना चाहिए।

'पिता भागे नहीं थे'

मैकलग्लिन के बयान से इतर स्कूल अधिकारियों का कहना है कि पिता भागे नहीं थे। पड़ोस की सिटी काउंसिल सदस्य राहेल जेम्स ने बताया कि एक पड़ोसी ने एजेंटों को कागजात दिखाए जो उन्हें बच्चे की देखभाल की अनुमति देते थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। परिवार के वकील मार्क प्रोकोश ने बताया कि लियाम और उसके पिता को टेक्सास के डिले में स्थित इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है, जहां वो फैमिली होल्डिंग सेल में हैं। वो अभी तक उनसे सीधे संपर्क नहीं कर पाए हैं और कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

मिनेसोटा में हुई हैं 3000 गिरफ्तारियां

मिनेसोटा हाल के दिनों में इमिग्रेशन छापों का बड़ा केंद्र बन गया है। पिछले छह हफ्तों में लगभग 3,000 गिरफ्तारियां हुई हैं। स्कूलों में भी पिछले कुछ हफ्तों में छात्रों की उपस्थिति में भारी कमी आई है। एक दिन तो लगभग एक-तिहाई बच्चे स्कूल नहीं आए। स्टेनविक ने कहा कि ICE एजेंट स्कूलों के आसपास, बसों के पीछे और पार्किंग में घूम रहे हैं, जिससे बच्चों और परिवारों में भय और ट्रॉमा फैल रहा है। लियाम की टीचर एला सुलिवन ने उसे दयालु और बहुत प्यारा बच्चा बताया। उन्होंने कहा कि उसके क्लासमेट उसे बहुत मिस कर रहे हैं। वो बस यही चाहती हैं कि बच्चा सुरक्षित रहे और वापस आए। 

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्या कहा?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मिनियापोलिस में नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्होंने भयानक कहानियां सुनी है, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि बच्चे को गिरफ्तार नहीं, बल्कि हिरासत में लिया गया था। उन्होंने पूछा, "क्या 5 साल के बच्चे को ठंड में छोड़ देना चाहिए? क्या अवैध रूप से रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए?" 

बदतर हैं हालात

चिल्ड्रन्स राइट्स की मुख्य कानूनी सलाहकार लीसिया वेल्च ने डिले सेंटर का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि वहां बच्चों की संख्या बहुत बढ़ गई है, कई 100 दिनों से अधिक समय से हिरासत में हैं। बच्चे कुपोषित, बीमार और मानसिक रूप से परेशान हैं। हालात  बदतर हैं।

यह भी पढ़ें:

ईरान पर होगा हमला? तेहरान के करीब पहुंचा अमेरिका का सबसे विध्वंसक जंगी बेड़ा

अमेरिका ने WHO से खुद को किया बाहर, जिनेवा में हेडक्वार्टर के बाहर से उतारा गया झंडा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement