T20 World Cup 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा कर रही है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कीवी टीम के मैच विनर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि मिल्ने इस टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें ये चोट SA20 में मैच खेलने एक दौरान लगी।
एडम मिल्ने को लेकर न्यूजीलैंड बोर्ड ने जारी किया बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि एडम मिलने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण ICC T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम में 31 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है। मिल्ने को रविवार को SA20 में बॉलिंग करते समय चोट लगी थी और बाद में स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला। जैमीसन, जो अभी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम का हिस्सा हैं, उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। पहले उन्हें भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया था।
कीवी टीम के कोच रॉब वाल्टर ने क्या कहा?
कीवी टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि हम सब एडम के लिए बहुत दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए अपने आठ मैचों में वह अपने बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे। यह एडम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
पहले मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की थी जीत
वाल्टर ने कहा कि जैमीसन एक काबिल रिप्लेसमेंट हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि काइल पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं। वह हमारे पेस-बॉलिंग ग्रुप के एक अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर उन्होंने शानदार शुरुआत की है। वह एक मेहनती खिलाड़ी हैं जिनके पास अच्छे स्किल्स हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
यह भी पढ़ें
U19 World Cup में जिम्बाब्वे पर मेहरबान हुआ पाकिस्तान, जानबूझकर स्कॉटलैंड को किया बाहर