Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026: RCB को खरीदने में इस बिजनेस टाइकून ने दिखाई दिलचस्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कही बड़ी बात

IPL 2026: RCB को खरीदने में इस बिजनेस टाइकून ने दिखाई दिलचस्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कही बड़ी बात

आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 23, 2026 09:27 am IST, Updated : Jan 23, 2026 09:27 am IST
RCB & Adar Poonawalla- India TV Hindi
Image Source : PTI RCB & अदार पूनावाला

आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और बिजनेस टाइकून अदार पूनावाला ने दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया। पूनावाला ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है और उनकी टीम के पास जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

अदार पूनावाला ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

अदार पूनावाला ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि आने वाले कुछ महीनों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने की तैयारी कर रहा हूं। यह आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। आरसीबी फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट्स ब्रिटेन की डियाजियो (Diageo) के नियंत्रण में है। हालांकि लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी की बिक्री की चर्चाएं होती रही हैं, जिन्हें अब तक नकार दिया जाता था। लेकिन अब आरसीबी की खिताबी जीत, इसके फैन फॉलोइंग और हाल में हुए विवादों के बाद मालिकाना हक बदलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

एक और कंपनी है रेस में शामिल

पूनावाला के अलावा, विजय किरागंदूर की कंपनी होम्बले फिल्म्स भी आरसीबी को खरीदने की दौड़ में शामिल मानी जा रही है। होम्बले फिल्म्स ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की निर्माता है। इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने भी RCB को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है RCB

आपको बता दें कि आरसीबी ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के 18वें सीजन में जाकर अपना पहला खिताब जीता। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रचा। इस जीत के बाद बंगलूरू में जश्न का माहौल बन गया था। लेकिन, चार जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक ऐसी घटना हुई जिससे फैंस के लिए RCB की जीत की खुशी मातम में बदल गई। करीब तीन लाख लोग इस जीत का जश्न देखने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे हुए थे, जिसमें हुई भगदड़ से 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद RCB फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश बाहर, किस टीम की होगी टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री, बैठे बिठाए लगी लॉटरी

बड़ी खबर! T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर होना पड़ा, ICC ने सिखाया सबक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement