Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बड़ी खबर! T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर होना पड़ा, ICC ने सिखाया सबक

बड़ी खबर! T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर होना पड़ा, ICC ने सिखाया सबक

बांग्लादेश से बड़ी खबर आ रही है। बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला किया है। T20 वर्ल्ड कप का 7 फरवरी से आगाज होना है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 22, 2026 04:33 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 05:11 pm IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश

बांग्लादेश से बड़ी खबर आ रही है। बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी। बांग्लादेश लगातार भारत में खेलने से इनकार कर रहा था और ICC ने लगातार वेन्यू बदलने की गुहार लगा रहा था। हालांकि, ICC ने साफ कहा कि वेन्यू नहीं बदला जाएगा। अब बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला किया है। बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। T20 वर्ल्ड कप का बॉयकाट करने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा बयान आया है।

ICC ने 21 जनवरी को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत जाने के लिए तैयार हो जाएं या फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा। ICC ने बांग्लादेश को अपना फैसला लेने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया था। हालांकि, बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग के बाद ऐलान किया कि ICC का रुख उन्हें मंजूर नहीं है।

BCB ने ICC पर लगाया आरोप

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने अपने बयान में कहा कि हम ICC के साथ बातचीत करते रहेंगे। हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हम भारत में नहीं खेलेंगे। हम लड़ते रहेंगे। ICC बोर्ड मीटिंग में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मामला नहीं है। उस मामले में वे (भारत) अकेले फैसला लेने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि ICC ने भारत से हमारे मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की हमारी मांग को मना कर दिया था। हमें वर्ल्ड क्रिकेट की स्थिति के बारे में पक्का नहीं पता। इसकी पॉपुलैरिटी कम हो रही है। उन्होंने बांग्लादेश के 20 करोड़ लोगों को इससे दूर कर दिया है। क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह ICC की नाकामी है।

T20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था। दरअसल, हाल ही में BCCI के कहने के बाद KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर बांग्लादेश ने अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया था। तब से ही BCB भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने की रट लगाए हुआ था।

नई टीम को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की धरती पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में रखा गया था, जिसमें इटली, वेस्टइंडीज, नेपाल और इंग्लैंड की टीम भी शामिल हैं। अब बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से हाथ पीछे खींचने के बाद अब नई टीम को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम की इज्जत बचाने के लिए PCB को आना पड़ा आगे, पाकिस्तानी बोर्ड ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला

ICC ने दिया अल्टीमेटम तो बुलाई गई बांग्लादेश खिलाड़ियों की आपात बैठक, खेल सलाहाकार भी रहेंगे मौजूद

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement