बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नियमित तलाशी के दौरान एयरपोर्ट कर्मचारी ने छेड़छाड़ की, ये आरोप एक दक्षिण कोरियाई महिला ने लगाया है। विदेशी नागरिक की शिकायत के आधार पर KIAL एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बीते 19 जनवरी को हुई थी, जब पीड़िता दक्षिण कोरिया जाने के लिए बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर पहुंची थी।
विदेशी महिला को पुरुष टॉयलेट में ले गया कर्मचारी
पुलिस के मुताबिक, टिकट की जांच के दौरान आरोपी एयरपोर्ट कर्मचारी ने महिला के बैग से बीप का साउंड आने की बात बोलकर उसे अलग से जांच करवाने को कहा था। इसके बाद कर्मचारी महिला को पुरुषों के टॉयलेट में ले गया, जहां उसने जांच के बहाने उसके साथ बदसलूकी की। कथित रूप से उसे गलत तरीके से छुआ।
सीसीटीवी फुटेज में हुई आरोपों की पुष्टि
बेंगलुरु एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, इसकी शिकायत पीड़िता ने तुरंत एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों से की, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद, उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने ये भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी दक्षिण कोरियाई महिला के आरोपों की पुष्टि हुई है।
आपत्तिजनक तरीके महिला को छुआ
गौरतलब है कि KIAL एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी एयरपोर्ट कर्मचारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी BNS की धारा 75 के तहत केस मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने तलाशी लेने के बहाने विदेशी महिला नागरिक को आपत्तिजनक जगहों पर छुआ। इसके अलावा, उसे जबरन अपने गले भी लगाया। उस दौरान, महिला ने इस हरकत कड़ा विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं रुका। बाद में वह 'ओके, थैंक यू' कहकर निकल गया।
पीड़िता ने बाद में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बेस पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पुलिस ने यह एक्शन लिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें-
उत्तराखंड में सामने आईं 'फ्रेंचाइजी' वाली मजारें, सरकारी जमीनों पर यूं हुआ वक्फ बोर्ड का कब्जा