Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. वेनेजुएला में अमेरिकी सौनिकों ने किया था सीक्रेट सोनिक हथियारों का इस्तेमाल?

वेनेजुएला में अमेरिकी सौनिकों ने किया था सीक्रेट सोनिक हथियारों का इस्तेमाल?

अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की थी। अमेरिका की ओर से की गई इस सैन्य कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा खुलासा किया। ट्रंप ने सीक्रेट सोनिक हथियारों का जिक्र किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 22, 2026 01:25 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 01:25 pm IST
American Soldiers- India TV Hindi
Image Source : AP American Soldiers

America Secret Sonic Weapons: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बात कही है। ट्रंप ने दावा किया है कि 3 जनवरी को वेनेजुएला में अमेरिकी सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन में एक सीक्रेट सोनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिका की ओर से की गई सैन्य कार्रवई में वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया था। यह खुलासा तब हुआ है जब इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि प्रभावित सैनिकों की नाक से खून बह रहा था और उन्हें खून की उल्टी हो रही थी। 

'हमारे पास कुछ अद्भुत हथियार हैं'

न्यूज नेशन के 'केटी पैवलिच टुनाइट' शो में बातचीत के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि ऐसी तकनीक किसी अन्य देश के पास नहीं है। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के पास ऐसे हथियार हैं जिनके बारे में किसी और को नहीं पता है" और उन्होंने इस ऑपरेशन को "एक शानदार हमला" करार दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी नागरिकों को इस हथियार की शक्ति को लेकर चिंतित होना चाहिए, तो ट्रंप ने कोई तकनीकी जानकारी दिए बिना जवाब दिया, "हां...यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं नहीं चाहता...यह किसी और के पास नहीं है। और मुझे लगता है कि इसके बारे में ज्यादा बात ना करना ही बेहतर है, लेकिन हमारे पास कुछ अद्भुत हथियार हैं।"

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया भयावह मंजर

इस सोनिक हथियार के इस्तेमाल की अफवाहें तब तेज हुईं जब व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने एक कथित प्रत्यक्षदर्शी (जो मादुरो के गार्ड में से एक होने का दावा करता है) का बयान शेयर किया। गवाह ने बताया कि उसने कुछ ऐसा लॉन्च होते देखा जिसे वह ठीक से समझ नहीं पाया, लेकिन यह बहुत तेज ध्वनि तरंगों जैसा लगा। उसने कहा, "अचानक मुझे लगा कि मेरा सिर अंदर से फट रहा है।" आगे उसने बताया कि इस डिवाइस की वजह से कई सैनिकों की नाक से खून बहने लगा, खून की उल्टी हुई, कई बेहोश हो गए और खड़े होने में असमर्थ हो गए।

सोनिक हथियार क्या होते हैं?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सोनिक हथियार वो विशेष हथियार या उपकरण होते हैं जो ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करके दुश्मन को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें अक्षम करते हैं या परेशान करते हैं। ये पारंपरिक गोलियों या विस्फोटकों की जगह ध्वनि को ही हथियार बनाते हैं। 

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के कारनामों का दिखेगा असर? भविष्य में अमेरिकी नेताओं के लिए रिश्ते सुधारना हो सकता है मुश्किल

ईरान की सरकार ने विरोध प्रदर्शन को दौरान हुई मौतों का पहली बार जारी किया आंकड़ा, कर दिया खेला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement